जयपुर। ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Greater Nagar Nigam) की गैराज शाखा (Garage Branch) में संविदा पर काम करने वाले वाहन चालकों (Contract Drivers) ने सोमवार को हड़ताल कर दी। परिणाम यह हुआ कि निगम सीमा क्षेत्र में संचालित 150 हूपर गैराज में ही खड़े रहे। ये सभी वाहन चालक स्थाई नौकरी की मांग कर रहे थे। हड़ताल की वजह से सडक़ों से कचरा ही नहीं उठा। इसके अलावा 20 सीवर जेटिंग मशीन भी खड़ी रहीं और सीवर की समस्याओं का निस्तारण ही नहीं हो पाया।
विरोध कर रहे वाहन चालकों ने बताया कि गैराज शाखा के पास जो संसाधन हैं, उनको वो ठेके पर देने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में हमारा रोजगार छिन जाएगा। जबकि शाखा में 30 वर्ष से काम कर रहे हैं। गैराज शाखा के उपायुक्त अतुल शर्मा ने बताया कि किसी भी कर्मचारी को नहीं हटा रहे हैं। निगम के संसाधनों के संचालन और रखरखाव के लिए टेंडर पहले भी दिए जाते रहे हैं। अब टेंडर खत्म हो रहा हैए इसलिए नए सिरे से टेंडर किए जा रहे है। स्थाई करने का मामला निगम के अधिकार में नहीं आता है।