
ग्वार गम में उछाल, भाव दस हजार पार
जयपुर. एनसीडैक्स पर कीमतें उछलने से ग्वार सीड एवं ग्वार गम में फिर से तेजी का रुख देखा जा रहा है। पैदावार घटने से ग्वार में मजबूती आ रही है। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम बुधवार को 100 रुपए और तेजी लेकर 10050 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक गया। इसी प्रकार ग्वार जोधपुर डिलीवरी 4500 से 4575 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोली जा रही थी। अतिशय कमोडिटीज के विकास पाटनी ने बताया कि इस बार देश में ग्वार की बिजाई कम होने से कीमतों में और बढ़ोतरी के संकेत हैं। देश की उत्पादक मंडियों में 70 हजार बोरी ग्वार की प्रतिदिन आवक हो रही है। उधर उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर मंडी में आज आठ हजार कट्टे गुड़ की आवक होने के समाचार हैं। जयपुर मंडी में गुड़ की कीमतें करीब 400 रुपए प्रति क्विंटल मंदी होकर वर्तमान में स्थिर बनी हुई हैं। थोक में गुड़ का भाव 31 से 35 रुपए प्रति किलो तक बोला जा रहा है।
जयपुर मंडी
अनाज-दालें- गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी 2090, उड़द साबुत 3800 से 4300, मूंग साबुत 5300 से 6000, चना 4300, ग्वार गम जोधपुर डिलीवरी 10050, ग्वार जोधपुर डिलीवरी बीकानेर लाइन 4500 से 4575, सरसों 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4325, मूंगफली 3700 से 4500, तिल सफेद 12400, मीडियम चना दाल 4900, मूंग मोगर 6600 से 7100, मूंग छिलका 5800 से 6500, उड़द मोगर 5000 से 6600, उड़द छिलका 5000 से 6400, अरहर दाल 6000 से 6500 रुपए प्रति क्विंटल। खाने के तेल (प्रति टिन) सरसों 1500 से 1600, सोयाबीन रिफाइंड 1320 से 1450, मूंगफली रिफाइंड 1700 से 1800 रुपए। खोपरा पाउडर मंगल 4150 रुपए प्रति 25 किलो जीएसटी पेड। फूल मखाना 640, किशमिश 250 से 300, गोला दीपा ब्रांड 215 रुपए प्रति किलो। बेबी केसर 128 रुपए प्रति ग्राम।
किराना-मेवा
काजू टुकड़ी 700 से 760, काजू साबुत 800 से 1000, अमेरिकन बादाम गिरी 625 से 700, मामरा बादाम गिरी 1000 से 2800, अखरोट गिरी 800 से 1000, इलायची छोटी 1300 से 1700, मुनक्का दाख 350 से 600, पिस्ता रोस्टेड 800 से 1000, कालीमिर्च 400 से 450, छुआरा 45 से 70, सुरजमुखी बीज 240, कुट्टू बीज 130 रुपए प्रति किलो।
मसाले
लालमिर्च डंडीकट 130 से 140, हल्दी साबुत 95 से 120, धनिया कोटा बादामी 60 से 65 रुपए, जीरा 220 से 240, सौंफ 150 से 200, अजवायन 175 से 200, लौंग 600 से 700, सौंठ 200 से 250, तेजपत्ता 50 से 80, दालचीनी 180 से 220, जायफल 700 से 800, जावित्री 1500 से 1800 रुपए प्रति किलो।
Published on:
24 Oct 2018 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
