16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gurjar Balidan Divas: गुर्जर समाज मना रहा है ‘गुर्जर बलिदान दिवस’ आंदोलन में मारे गए 73 लोगों को कर रहे हैं याद

Gurjar Balidan Divas: गुर्जर समाज के लिए आज का 23 मई कभी न भूलने वाला यादगार दिन है। इसी दिन को समाज के लोग 2008 के बाद से हर साल 'गुर्जर आंदोलन बलिदान दिवस' के रूप में मनाते हैं। इस दिन गुर्जर आंदोलन के दौरान पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच हुई झड़प में 73 लोगों की जान गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Gurjar police firing in 2008

Gurjar police firing in 2008

Gurjar Balidan Divas: गुर्जर समाज के लिए आज का 23 मई कभी न भूलने वाला यादगार दिन है। इसी दिन को समाज के लोग 2008 के बाद से हर साल 'गुर्जर आंदोलन बलिदान दिवस' के रूप में मनाते हैं। इस दिन गुर्जर आंदोलन के दौरान पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच हुई झड़प में 73 लोगों की जान गई थी। यही वजह है कि इस दिन दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए समाज की ओर से 'गुर्जर शहीद दिवस' मनाया जा रहा है।

मंगलवार सुबह से ही राज्यभर में आज के दिन कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। खासकर भरतुपर, दौसा में कई जगह श्रद्धांजलि सभाएं तथा पुष्पांजली कार्यक्रम हो रहे हैं। यही नहीं गुर्जर आंदोलन बलिदान दिवस आज ट्विटर पर भी खूब ट्रेंड कर रहा है। समाज के ज्यादा से ज्यादा लोग इस आंदालन को याद कर मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दरअसल 2008 में आरक्षण को लेकर आंदोलन के दौरान समाज के लोग सड़कों पर थे और उस वक्त भाजपा सरकार थी। इसी दौरान आंदोलनकारियों व पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई थी।
आज के दिन को याद करते हुए कांग्रेस सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मंगलवार को ट्वीट कर आंदोलन के दौरान मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि, बीजेपी सरकार ने कायराना हरकत करते हुए अपने हकों के लिए आंदोलन कर रहे निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवाई जिसमें 73 लोग शहीद हो गए! उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि व सादर नमन, #गुर्जर_आंदोलन_बलिदान_दिवस
इसके अलावा वीर गुर्जर सेना ने भी अपने ट्वीट में लिखा है कि पूरी पुलिस फॉर्स से ना डरी अकेली गुर्जरी, नसो मे भरा ऐसा गर्म खून था, अपने हक़ के लिए प्राण न्योछावर कर दिए, स्वाभिमान की लड़ाई में दिखा गुर्जरों का कुछ ऐसा जूनून था !