27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियोकॉन को खरीदने की दौड़ में हल्दीराम और वेदांता

इंडोनेशिया के अरबपति हार्टोनो ने भी दिखाई रुचि

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

वीडियोकॉन को खरीदने की दौड़ में हल्दीराम और वेदांता

नई दिल्ली . दिवालिया होने के कगार पर खड़ी वीडियोकॉन को खरीदने की दौड़ में हल्दीराम, वेदांता और इंडोनेशिया के अरबपति कारोबारी रॉबर्ट हार्टोनो के नाम प्रमुख हैं। सूत्रों के अनुसार, कुल आठ कंपनियां वीडियोकॉन को खरीदने की कतार में हैं। वीडियोकॉन का मामला नए दिवालियापन कानून (आइबसी) के तहत है। आठों दावेदारों ने औपचारिक रुप से कंपनी में अपनी दिलचस्पी के दस्तावेज दायर कर दिए हैं। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। कंपनी के लिए इस साल अगस्त से ही खरीदार की तलाश की जा रही है।
वित्तीय निवेशक शामिल
बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, अन्य दावेदारों में रणनीतिक और वित्तीय निवेशक शामिल हैं। इनके अलावा एक सरकारी तेल एंव गैस कंपनी भी इस रेस में शामिल हैं। वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के कारोबार में विविधता के बावजूद सभी संभावित दावेदारों को ठोस समाधान योजना जमा करने के लिए कहा गया है। इंडोनेशिया का सबसे बड़ा निजी बैंक और तंबाकू कंपनी चलाने वाले हार्टोनो परिवार की कुल दौलत ३८ अरब डॉलर की है। इस परिवार ने अपनी एक होल्डिंग कंपनी के जरिए वीडियोकॉन के लिए बोली लगाई है। यह एशिया के पांच सबसे अमीर परिवारों में शामिल है।