
Hanuman Beniwal
SI Paper Leak Case: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को केंद्र और राज्य सरकार पर एक साथ निशाना साधा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए POK पर कब्जे की मांग कर डाली। साथ ही राजस्थान में चल रही सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा घोटाले पर भी भजनलाल सरकार और उसके मंत्रियों को कटघरे में खड़ा किया।
इस दौरान सचिन पायलट पर तंज कसते हुए बेनीवाल बोले कि वो सिर्फ फोटो खिंचवाने वाले नेता हैं, गर्मी में उन्हें एलर्जी हो जाती है। वहीं अशोक गहलोत को लेकर कहा कि वो अब भी पर्दे के पीछे से राजनीति कर रहे हैं।
हनुमान बेनीवाल ने RPSC की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग का तत्काल पुनर्गठन होना चाहिए। कहा कि पूरा कुआं ही भांग से भरा है। आयोग अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय अभी तक बचाए जा रहे हैं क्योंकि वह हर सरकार का नजदीकी रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि CMO के कुछ अधिकारियों के व्यक्तिगत रिश्तों के चलते मामले की जांच रोक दी गई है।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रही आतंकी घटनाएं सरकार की नाकामी का नतीजा हैं। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में आतंकवाद खत्म हो सकता है तो कश्मीर में क्यों नहीं? अब केवल भाषणों से काम नहीं चलेगा, POK पर कब्जा करना जरूरी हो गया है। उन्होंने केंद्र से पूछा कि आखिर अब तक इंतजार क्यों किया जा रहा है, जब देश के निर्दोष नागरिक लगातार निशाना बन रहे हैं।
बेनीवाल ने अग्निवीर योजना को युवाओं के साथ अन्याय बताया। उन्होंने कहा कि चार साल की नौकरी में कोई क्यों जाएगा जान देने? अग्निवीर योजना को खत्म करना ही होगा।
राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने सरकार के मंत्री केके विश्नोई और CMO के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे दोषियों को बचा रहे हैं। बेनीवाल ने कहा कि भजनलाल सरकार के मंत्री केके बिश्नोई ने CMO के एक IAS अफसर के साथ मिलकर अपनी दो महिला मित्रों को SI बनाने के लिए SI पेपर लीक किया! और अब इसलिए भजनलाल सरकार एसआई भर्ती रद्द नहीं कर रही।
उन्होंने कहा कि धोरीमन्ना की दो लड़कियों ने SOG में बयान दिया कि 6 लाख रुपए लेकर मंत्री के माध्यम से परीक्षा में बैठाया गया। उन्होंने मांग की कि सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द हो और इसकी जांच CBI से करवाई जाए।
पूर्व की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए बेनीवाल ने कहा कि रीट भर्ती घोटाले में लेवल-2 की परीक्षा रद्द की गई, जबकि लेवल-1 में भी भारी गड़बड़ी हुई थी। बीजेपी सरकार ने खुद इसकी जांच की बात कही थी, अब पीछे क्यों हट रही है?
भजनलाल सरकार की कार्यप्रणाली पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की सत्ता पांच अलग-अलग पावर सेंटर से चल रही है। मुख्यमंत्री को खुद नहीं पता कि उन्हें दिन में क्या करना है। खरबूजे काटने से सरकार नहीं चलती। उन्होंने कहा कि आज भजनलाल नाम बच्चों के लिए मजाक बन गया है, कोई बच्चा नहीं चाहता कि उसे 'भजनलाल' जैसा बनना है।
बेनीवाल ने ऐलान किया कि वे 26 अप्रैल से युवाओं के साथ शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। जरूरत पड़ी तो जयपुर में एक लाख युवाओं की रैली भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब यह आंदोलन सिर्फ नौकरी या परीक्षा का नहीं है, यह न्याय और युवाओं के सम्मान की लड़ाई है। अंतिम सांस तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
Published on:
24 Apr 2025 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
