
Nexa Fraud : सेवानिवृत्त शिक्षक ने गंवाई गाढ़ी कमाई
जयपुर। पासपोर्ट बनवाने के लिए प्रदेश में हरियाणा और पंजाब के लोगों का हुजूम उमड़ गया है। जयपुर समेत प्रदेश के पासपोर्ट सेवा केन्द्रों पर आने वाले आवेदनों में 40 फीसदी से अधिक आवेदक इन्हीं दो प्रदेशों के हैं। इनमें बढ़ोतरी महज तीन से चार माह में हुई है। ऐसे में यहां हरियाणा और पंजाब के फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह की सक्रियता की आशंका भी बढ़ गई है। इसकी बड़ी वजह यह भी है कि पिछले एक पखवाड़े में प्रदेश में फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने के प्रयास के 30 मामले सामने आए हैं, इनमें से 14 मामले हरियाणा और पंजाब के लोगों के हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट का आवेदन करने वालों के खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में मामले दर्ज करवा दिए गए है। मामलों की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ठ हो पाएगी।
फोटो असली...मार्कशीट, मूल निवास से लेकर सब कुछ फर्जी
पासपोर्ट सेवा के ऑनलाइन होने के बाद देश का कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है। फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों ने इसी स्थिति का फायदा उठाना शुरू कर दिया। राजस्थान के दस्तावेजों की पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारी देखते ही पहचान कर सकते हैं, लेकिन हरियाणा और पंजाब के मामलों में ऐसा होना संभव नहीं है। फर्जी पाए गए आवेदनों में फोटो तो सहीं लगाई गई है, लेकिन मार्कशीट, मूल निवास से लेकर जन्म प्रमाण-पत्र तक फर्जी लगाए गए हैं।
हर दिन तीन हजार आवेदन...प्रदेश के लोग परेशान
प्रदेश में पासपोर्ट बनवाने की स्थिति पर नजर डाली जाए तो यहां पर जयपुर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अलावा जयपुर, जोधपुर, सीकर और उदयपुर में पासपोर्ट कार्यालय है। इसके अलावा 28 स्थानों पर पासपोर्ट सेवा केन्द्र है। इन सभी में प्रतिदिन तीन हजार लोगों के आवेदन आते हैं। 40 फीसदी से अधिक आवेदन हरियाणा और पंजाब के लोगों के आने से यहां के लोगों को समय पर अपोइंटमेट नहीं मिलता।
पंजाब में पिछले माह ही पकड़ा गया था गिरोह
हरियाणा और पंजाब में लम्बे समय से फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह सक्रिय है। गिरोह के लोगों ने कई अपराधियों के पासपोर्ट बनवा कर उन्हें विदेश भेजने का कार्य किया है। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गत माह ही इस तरह के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। जालंधर के काकी पिंड गांव के ओकार सिंह, पटियाला के करहाली गांव के सुखजिंदर सिंह उर्फ शरपी घुम्मन और उत्तर प्रदेश के बरेली के प्रभजोत सिंह को गिरफ्तार कर इनके पास से कई फर्जी पासपोर्ट बरामद किए गए थे।
दोनों राज्यों में पांच कार्यालय....फिर क्यों आ रहे हैं राजस्थान
पासपोर्ट सेवा केन्द्र की स्थिति देखे तो पंजाब में चंडीगढ़, जालंधर, अमृतसर और हरियाणा में करनाल व गुडग़ांव में पासपोर्ट कार्यालय है। इसके बावजूद वहां से लोग यहां पर पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए क्यों आ रहे हैं, यह विभाग के अधिकारियों के समझ में नहीं आ रहा है। हालांकि राजस्थान में अब अन्य प्रदेशों के पासपोर्ट आवेदनों की जांच गहराई से की जा रही है। जांच में कोई भी दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर एफआईआर करवाई जा रही है।
इनका कहना है....
प्रदेश में पासपोर्ट के लिए आने वाले आवेदनों में 40 फीसदी हरियाणा और पंजाब क्षेत्र के लोगों के हैं। पिछले एक पखवाड़े में 30 आवेदनों के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। इनमें से करीब 14 मामले हरियाणा और पंजाब के लोगों के हैं। सभी मामलों में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। विभाग की ओर से इस पर गंभीरता बरती जा रही है।
नीतू एम.भगोतिया
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, जयपुर
Published on:
05 May 2023 07:14 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
