
डॅाक्टर भर्ती:आवेदन की अंतिम तारीख तक मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड होने की शर्त पर जवाब तलब
जयपुर
(Rajasthan Highcourt) हाईकोर्ट ने (2 thousand MO recruitment) दो हजार मेडिकल आॅफिसर भर्ती-2020 में (Last Of Application) आवेदन की अंतिम तारीख तक (Applicant) आवेदक का (Rajasthan Medical council) राजस्थान मेडिकल काउंसिल में (Permanent Registration) स्थायी रजिस्ट्रेशन होने की (Condition) शर्त लगाने पर प्रमुख चिक्तिसा सचिव,चिकित्सा व स्वास्थ्य निदेशक,आरयूएचएस,भर्ती बोर्ड समन्वयक और राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार से (Reply) जवाब मांगा है। इसके साथ ही कोर्ट ने 32 याचिकाकर्ताओं के आवेदन आॅफ लाइन स्वीकार कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के निर्देश दिए हैं।
एडवोकेट हितेश बागडी ने बताया कि राज्य सरकार ने मेडिकल आॅफिसर के दो हजार पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून और परीक्षा 12 जुलाई को होगी। भर्ती विज्ञापन में आवेदक का आवेदन की अंतिम तारीख तक राजस्थान मेडिकल काउंसलिंग में स्थायी तौर पर रजिस्टर्ड होने की शर्त है। जबकि राजस्थान मेडिकल सर्विस नियम—1963 के अनुसार सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए आवेदक के पास केवल एमबीबीएस की डिग्री होना ही आवश्यक है। सरकार ने 2018 में हुई मेडिकल आॅफिसर की भर्ती में भी यह शर्त नहीं रखी थी। हाईकोर्ट की खंडपीठ भी 2012 में तय कर चुकी है कि इस प्रकार की शर्त यदि लगाई भी जाती है तो नियुक्ति तारीख से ही लगाई जा सकती है ना कि पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए। इसलिए 2020 की भर्ती में आवेदन की अंतिम तारीख तक राजस्थान मेडिकल काउंसिल में स्थायी रजिस्ट्रेशन की शर्त को हटाया जाए या पूरी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किया जाए।
Published on:
03 Jul 2020 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
