scriptमहिला प्रिंसिपल के निलंबन आदेश पर रोक,मौजूदा स्कूल में रखने के निर्देश | HC satys suspension of Lady Principal | Patrika News
जयपुर

महिला प्रिंसिपल के निलंबन आदेश पर रोक,मौजूदा स्कूल में रखने के निर्देश

Rajasthan Highcourt) हाईकोर्ट ने अदालती रोक के बावजूद महिला प्रिंसीपल का पहले (Transfer ) ट्रांसफर करने और बाद में 11 नवंबर 2019 को (Suspend ) निलंबित करने की कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण मानते हुए निलंबन आदेश की क्रियान्विति पर (Stay) रोक लगा दी है। अदालत ने प्रार्थिया को मौजूदा राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल मुरलीपुरा में ही काम करते रहने के निर्देश भी दिए हैं।

जयपुरDec 04, 2019 / 08:43 pm

Mukesh Sharma

जयपुर

(Rajasthan Highcourt) हाईकोर्ट ने अदालती रोक के बावजूद महिला प्रिंसीपल का पहले (Transfer ) ट्रांसफर करने और बाद में 11 नवंबर 2019 को (Suspend ) निलंबित करने की कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण मानते हुए निलंबन आदेश की क्रियान्विति पर (Stay) रोक लगा दी है। अदालत ने इसके साथ ही प्रार्थिया को मौजूदा राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल मुरलीपुरा में ही काम करते रहने के निर्देश भी दिए हैं। अदालत ने प्रमुख सचिव सैकंडरी शिक्षा और निदेशक और डीईओ जयपुर से जवाब भी मांगा है। जस्टिस एस.पी.शर्मा ने यह अंतरिम निर्देश ओम कंवर राठौड़ की याचिका पर दिया।

अधिवक्ता जयसिंह राठौड़ ने बताया कि पहले प्रार्थिया का ट्रांसफर जयपुर से झांफदाकला कर दिया गया था। हाईकोर्ट ने 16 नवंबर 2018 को ट्रांसफर आदेश पर रोक लगा दी थी। शिक्षा विभाग ने अदालती रोक के बावजूद भी उसका ट्रांसफर 29 सितंबर 2019 को जयपुर से चित्तौडढ़़ कर दिया । हालांकि विभाग ने अपनी गलती मानते हुए 21 अक्टूबर 2019 को प्रार्थिया को पुन:मौजूदा स्कूल में ही लगा दिया। 11 नवंबर 2019 को विभाग ने प्रार्थिया को बिना कोई कारण बताए निलंबित कर दिया और बीकानेर मुख्यालय पर हाजिरी देने के लिए कहा। निलंबन आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि पूर्व में उसका ट्रांसफर दुर्भावना से किया और उसकी जगह पर किसी अन्य शिक्षक को लगाया था बाद में बिना किसी कारण निलंबित कर दिया गया।

Home / Jaipur / महिला प्रिंसिपल के निलंबन आदेश पर रोक,मौजूदा स्कूल में रखने के निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो