
health tips : अक्सर हम हमारी ( Lifestyle ) लाइफस्टाइल में क्या करते है जब भी हमे हल्का सिर दर्द होता है या फिर छींक आना, हल्का बुखार जैसी परेशानियां होने पर पेनकिलर खा लेते है । लेकिन जब हमे यह ( migraine ) दर्द लगातार या फिर बार बार हो तो हम इसे हल्के में ना ले क्योकी ये कई गंभीर बीमारियों के संकेत दे रहे होते है ।
ब्लड क्लॉट
अगर आपके ब्रेन में किसी तरह का ब्लड क्लॉट बन जाए तो उस वजह से भी सिरदर्द होने लगता है। अगर ये सिरदर्द बार-बार हो या फिर बहुत तेज हो तो तुंरत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। समय रहते अगर इस बीमारी का इलाज न हो तो ये ब्लड क्लॉट स्ट्रोक में परिवर्तित हो सकते हैं जो जानलेवा भी हो सकता है।
ऑप्टिक न्यूराइटिस
अगर आंखों के पीछे वाले सिर के हिस्से में दर्द हो रहा तो यह ऑप्टिक न्यूराइटिस का लक्षण हो सकता है। इसमें ब्रेन से आंखों तक जानकारी पहुंचाने वाली नसों को नुकसान पहुंचता है जिस वजह से देखने में दिक्कत होती है और कई बार विजिन लॉस भी हो सकता है।
माइग्रेन या ट्यूमर
लंबे समय तक सिरदर्द की समस्या माइग्रेन, ट्यूमर या नर्वस सिस्टम से जुड़ी दूसरी बीमारी भी हो सकती है। लगातार ये दर्द रहने से आपके शरीर के अन्य अंगों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है ।
Published on:
18 Nov 2019 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
