28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में तीन दिन सोनोग्राफी पर मंथन, देशभर के सोनोलॉजिस्ट हो रहे शामिल

HEALTH NEWS IN HINDI : जयपुर में ( JAIPUR HINDI NEWS ) आज से सोनोग्राफी पर तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है । ( Sonologist ) सेमिनार आमेर स्थित के .के रॉयल एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है ।

less than 1 minute read
Google source verification
HEALTH NEWS Sonologist JAIPUR NEWS

HEALTH NEWS IN HINDI : जयपुर में ( JAIPUR HINDI NEWS ) आज से सोनोग्राफी पर तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है । ( Sonologist ) सेमिनार आमेर स्थित के .के रॉयल एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है । फेडरेशन ऑफ किनिकल सोनोलॉजिस्ट की ओर से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में राजस्थान सहित देश के अलग-अलग राज्यों के 250 सोनोलॉजिस्ट शामिल हो रहे है जो गर्भावस्था से संबंधित और बच्चे के जन्मजात विकारों सहित अन्य विषयों पर व्याख्यान देंगे।

कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री के के अग्रवाल क रेंगे। ( Sonologist Association Rajasthan) सोनोलॉजिस्ट एसोसिएशन राजस्थान के संरक्षक डॉ. विजय गुप्ता ने बताया कि सेमिनार में अलग-अलग विषयों पर आठ सत्र होंगे । इन सत्रों में ये सभी सोनोलॉजिस्ट जानकारी देंगे ( RAJASTHAN NEWS IN HINDI ) इसमें दिल्ली, बेंगलूरु , झारखंड, आसाम, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश सहित राजस्थान के 250 डॉक्टर गर्भावस्था से संबंधित और बच्चे के जन्मजात विकारों सहित अन्य विषयों पर व्याख्यान देंगे।