
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है। इस दौरान सोमवार को भी विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया। पन्नाधाय जीवन अमृत योजना को लेकर मंत्री अविनाश गहलोत और कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल के बीच तीखी बहस देखने को मिली। शांति धारीवाल ने पन्नाधाय जीवन अमृत योजना में पिछले साल किए गए खर्च और केंद्र सरकार से मिली राशि से जुड़ा सवाल किया। मंत्री अविनाश गहलोत के जबाव देने पर सदन में भारी हंगामा मच गया।
राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल व मंत्री अविनाश गहलोत आमने-सामने हो गए। शांति धारीवाल ने पन्नाधाय जीवन अमृत योजना में पिछले साल किए गए खर्च और केंद्र सरकार से मिली राशि से जुड़ा सवाल सदन में रखा। इस सवाल का जबाव जब मंत्री अविनाश गहलोत देना चाहा तो विपक्ष हंगामे पर उतर आया। मंत्री गहलोत ने विपक्ष को आइना दिखाते हुए 2016 का खर्च बताया तो विपक्ष बिलख पड़ा।
मंत्री के जवाब पर शांति धारीवाल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मैंने सीधा सवाल पूछा है कि पिछले साल योजना पर कितना खर्च किया और केंद्र सरकार से कितना फंड मिला, आप कर इधर-उधर की बात रहे हो। जिस पर मंत्री गहलोत ने कहा कि आपकी सरकार भी रही है, इस योजना में क्या किया। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और धारीवाल ने आपत्ति जताई और मंत्री गहलोत से सही जवाब दिलवाने की मांग की।
Updated on:
16 Jul 2024 08:05 am
Published on:
15 Jul 2024 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
