
जयपुर। प्रदेश में नौतपा आज खत्म हो रहा है लेकिन भीषण गर्मी से राहत फिलहाल मिलने की उम्मीद नहीं है। पश्चिमी राजस्थान पश्चिमी इलाकों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के
असर से पश्चिमी इलाका भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन और जानलेवा गर्मी के सितम से राहत मिलने से इंकार किया है। बीते
चौबीस घंटे में चूरू, श्रीगंगानगर में पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच गया वहीं बीकानेर और पिलानी में भी गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी इलाकों में भीषण गर्मी का दौर बना रहेगा, वहीं पूर्वोत्तर क्षेत्रों में धूलभरी हवाएं चलने व कुछ इलाकों में छितराई बौछारें गिरने का अनुमान है।
जयपुर में सुबह छाया धूल का गुबार
राजधानी जयपुर में आज तडक़े से आसमान में छाई धूल ने सूर्योदय के बाद खिली धूप की तपन से आंशिक राहत दिलाई। धूल के गुबार के चलते आज सुबह नौ बजे पारा 34 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा रहा। वहीं बीती रात शहर के तापमान में पारा दो डिग्री लुढक़ कर 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ लेकिन रात में भी गर्मी की तीखी चुभन से लोग बेहाल रहे।
बीकानेर
बीकानेर शहर में पिछले कई दिनों से गर्मी का कहर जारी है। गर्मी में पारा 47 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है। गर्मी के साथ-साथ गर्म हवाओ ने भी लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। दोपहर में मानो शहर में कफ्र्यू सा माहौल हो गया हों। गर्मी के चलते बेजुबान पशु भी पानी का सहारा ले रहे हैं।
प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी में तेज गर्मी के बाद बारिश होने का दौर दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। उपखंड क्षेत्रमें शाम 5 बजे भी आंधी के साथ तेज बारिश हुई। जिससे तेज गर्मी से निजात मिली और मौसम खुशनुमा हो गया। गुरुवार को भी तेज आंधी के साथ क्षेत्र में बारिश हुई थी। जिससे कई गांव में पेड़ों की टहनियां और चद्दर तथा टीन टप्पर उड़ गए थे। सुबह से ही तेज गर्मी होने से आमजन परेशान दिखे और शाम होते 5 बजे के आसपास छोटीसादड़ी क्षेत्र में तेज आंधी के साथ तेज बारिश हुई। जिससे सडक़ों पर पानी बह निकला और मौसम में ठंडक छा गई। शाम को तेज अंधड़ के साथ बारिश छोटीसादड़ी सहित केसुन्दा, धामनिया रोड, नाराणी, सेमरथली, महुडिया, स्वरूपगंज, बरखेड़ा, गोमाना सहित कई गांव में आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। रास्तों में पानी बह निकला था।
वहीं इधर... तेज हवा के साथ, झमाझम बारिश, घरो के उड़े टीन-चदर
जहां राजस्थान भट्टी की तरह तप रहा है वहीं दूसरी और इंदौर में बारिश की फुहारें गिरी है। यहां आसमान में काले बादलों ने डेरा जमाया और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। तेज हवाओ के कारण कई घरों की छतों के चदर तक उड़ गए।
Published on:
02 Jun 2018 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
