31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के 2 फिटनेस सेंटर में मिली भारी अनियमितताएं , कसा शिंकजा

परिवहन विभाग ने निजी फिटनेस सेंटर्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग की ओर से दिए गए निर्देशों के तहत गुरुवार को आरटीओ प्रथम की टीम ने राजधानी के दो फिटनेंस सेंटर्स की जांच की, जहां अनियमितता देखने को मिली।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 13, 2023

शहर के 2 फिटनेस सेंटर में मिली भारी अनियमितताएं ,  कसा शिंकजा

शहर के 2 फिटनेस सेंटर में मिली भारी अनियमितताएं , कसा शिंकजा

परिवहन विभाग ने निजी फिटनेस सेंटर्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग की ओर से दिए गए निर्देशों के तहत गुरुवार को आरटीओ प्रथम की टीम ने राजधानी के दो फिटनेंस सेंटर्स की जांच की, जहां अनियमितता देखने को मिली। जानकारी के मुताबिक टीम ने जगतपुरा स्थित स्पीडलाइन ऑटो फिटनेस प्राइवेट लिमिटेड और सीतापुरा स्थित जयपुर व्हीकल फिटनेस एंड मेंटिनेंस सेंटर की जांच की। यहां वाहनों के सेंटर पहुंचे बिना ही फिटनेस सर्टिफिकेट देने का मामला सामने आया। साथ ही यहां जो मशीनें लगी थी, वे भी पूरी तरह से ऑटोमेटेड नहीं थी। आरटीओ अब रिपोर्ट विभाग के एडिशनल कमिश्नर नानूराम चोयल को सौंपेगा। गौरतलब है कि विभाग ने प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ को फिटनेस सेंटर्स की जांच कर रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं।

अवैध वसूली की शिकायतें भी

विभागीय सूत्रों की मानें तो निजी फिटनेस सेंटर्स को लेकर विभाग के पास कुछ समय से शिकायतें आ रही थी। इसके मुताबिक प्रदेश के कई फिटनेस सेंटर्स बिना फिजिकल वेरिफिकेशन के वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट थमा रहे हैं। साथ ही फिटनेस सर्टिफिकेट देने के लिए अवैध वसूली की शिकायतें भी आ रही थी।

पहले भी थमाए थे नोटिस

परिवहन विभाग ने कुछ समय पहले भी फिटनेस सेंटर्स पर बिना फिजिकल वेरिफिकेशन वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट जारी होने पर सेंटर्स को नोटिस थमाए थे। जयपुर-दिल्ली हाईवे पर एक निजी फिटनेस सेंटर पर फिटनेस के लिए एक भी गाड़ी नहीं थी, जबकि मौके पर 9 वाहनों के फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करने के फॉर्म मिले थे। फिटनेस के दौरान उपस्थित रहने वाला निरीक्षक भी अनुपस्थित मिला था। इसी प्रकार नीम का थाना में भी निजी फिटनेस सेंटर की ओर से अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया था।

Story Loader