scriptजयपुर में तेज हवाओं के बीच हुई झमाझम, प्रदेश के 19 जिलों के लिए जारी हुई ये चेतावनी | Heavy Rain In Jaipur Today : Rajasthan Weather Alert Today | Patrika News
जयपुर

जयपुर में तेज हवाओं के बीच हुई झमाझम, प्रदेश के 19 जिलों के लिए जारी हुई ये चेतावनी

राजधानी जयपुर समेत आसपास के इलाकों में बुधवार शाम पांच बजे करीब जमकर झमाझम ( Heavy Rain In Jaipur Today ) हुई। बारिश के दौरान हवाएं भी काफी तेज थीं। ये बारिश 30 से 45 मिनिट तक जारी रही। इस बीच कुछ देर बारिश के साथ ओले भी आए। ( Rajasthan Weather Alert )

जयपुरMar 25, 2020 / 06:10 pm

abdul bari

जयपुर

राजधानी जयपुर समेत आसपास के इलाकों में बुधवार शाम पांच बजे करीब जमकर झमाझम ( Heavy Rain In Jaipur Today ) हुई। बारिश के दौरान हवाएं भी काफी तेज थीं। ये बारिश 30 से 45 मिनिट तक जारी रही। इस बीच कुछ देर बारिश के साथ ओले भी आए। शहर में आज सुबह बादल छंटे रहे और हवा की रफ्तार थमी रहने पर मौसम शुष्क रहा। जबकि दोपहर बाद आसमान में बादल नजर आने लगे। स्थानीय मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार शहर में अगले 24 घंटे में दिन में मौसम शुष्क रहने और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी ( Rajasthan Weather Alert )


मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन राजस्थान के कई जिलों में अंधड़,बारिश की चेतावनी ( Latest Update On Rain In Rajasthan) जारी की गई है। इन जिलों में झुंझुनूं,सीकर,अलवर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, कोटा, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, जोधपुर और दौसा शामिल हैं।

शेखावाटी में भी हुई तेज बारिश

प्रदेश के शेखावाटी इलाके की बात करें तो यहां दोपहर बाद अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो रुक- रुक कर करीब एक घंटे तक जारी रही। बाद में अचानक तेज अंधड़ के साथ बरसात व ओले गिरने शुरू हो गए। सीकर शहर व आसपास के इलाकों में इस दौरान करीब दस से 20 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे। अचानक बदले मौमस से तापमान में गिरावट आ गई। इससे पहले अंचल में सुबह तेज धूप थी। करीब एक बजे बाद हल्के बादल छाए। जो तीन बजे बाद हल्के हल्के बरसने शुरू हो गए थे।
पश्चिमी विक्षोभ का अगले तीन दिन…


मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मध्य इलाको में बने चक्रवाती तंत्र के साथ हिमालय तराई क्षेत्र में लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले तीन दिन फिलहाल मौसम के बदले मिजाज से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

Home / Jaipur / जयपुर में तेज हवाओं के बीच हुई झमाझम, प्रदेश के 19 जिलों के लिए जारी हुई ये चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो