जयपुर

Heritage Municipal Corporation पट्टों के 1729 आवेदन किए निरस्त

हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) में प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) के दौरान इस माह 28 दिनों में 1729 लोगों ने प्रतिबंधित क्षेत्रों में पट्टा लेने के लिए आवेदन किया है। हालांकि निगम प्रशासन ने इन आवेदनों को खारिज (lease application canceled) कर दिया है।

less than 1 minute read
Nov 01, 2021
Heritage Municipal Corporation पट्टों के 1729 आवेदन किए निरस्त

Heritage Municipal Corporation पट्टों के 1729 आवेदन किए निरस्त
— प्रशासन शहरों के संग अभियान


जयपुर। हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) में प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) के दौरान इस माह 28 दिनों में 1729 लोगों ने प्रतिबंधित क्षेत्रों में पट्टा लेने के लिए आवेदन किया है। हालांकि निगम प्रशासन ने इन आवेदनों को खारिज (lease application canceled) कर दिया है। हेरिटेज निगम क्षेत्र में गत 28 दिनों में 5300 लोगों ने आवेदन किया है, निगम प्रशासन ने 383 पट्टे जारी किए। हालांकि अभी तक 2762 मामले पेंडिंग है।

निगम अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक 1000 आवेदन हवामहल जोन क्षेत्र में खारिज किए गए है। यहां लोगों ने वन भूमि व अन्य प्रतिबंधित क्षेत्रों में भी पट्टों के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा सिविल लाइंस जोन क्षेत्र में 357 आवेदन और आदर्श नगर जोन क्षेत्र में 355 आवेदनों को प्रतिबंधित क्षेत्र में मानते हुए निरस्त कर दिया है। इस बीच हेरिटेज नगर निगम में कुल 5300 लोगों ने पट्टों के लिए आवेदन किया, इसमें से निगम ने सिर्फ 383 पट्टे ही जारी किए है।

कहां कितने पट्टे किए खारिज, कितने जारी

जोन — आवेदन आए— पट्टे निरस्त — पट्टे बांटे
सिविल लाइन्स जोन — 804 — 357 — 50
आदर्श नगर जोन — 1363 — 355 — 103
हवामहल आमेर जोन — 2448 — 1000 — 126
किशनपोल जोन — 280 — 3 — 66
निगम मुख्यालय — 405 — 14 — 38

Published on:
01 Nov 2021 12:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर