
Jaipur City फोगिंग के लिए 20 टीमें लगाई,Jaipur City फोगिंग के लिए 20 टीमें लगाई,Jaipur City फोगिंग के लिए 20 टीमें लगाई,Jaipur City फोगिंग के लिए 20 टीमें लगाई,Jaipur City फोगिंग के लिए 20 टीमें लगाई
Jaipur City फोगिंग के लिए 20 टीमें लगाई
— हेरिटेज नगर निगम ने फॉगिंग का चौथा चरण किया शुरू
जयपुर। हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) ने मौसमी बीमारियों (seasonal diseases), मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए फोगिंग (fogging) करवाने के लिए 20 टीमें लगाई है। ये टीमें 100 वार्डों में फोगिंग कर रही है। हेरिटेज निगम ने चौथा चरण शुरू कर दिया गया। यह चरण 4 नवंबर चलेगा।
हेरिटेज नगर निगम आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया कि नगर निगम हेरिटेज की ओर से 100 वार्ड में आमजन की मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए फॉगिंग के तीन चरण पूरे कर लिए गए है। जनप्रतिनिधि की मांग के अनुसार प्रत्येक वार्ड एवं जोनवार प्रोग्राम बनाकर फोगिंग कार्य, कीटनाषक छिड़काव कार्य एवं रूके हुऐ पानी में एन्टीलारवा एक्टीविटिज (टेमाफास एवं जला हुआ आॅयल डालकर करवाया जाता है) का कार्य नियमित करवाया जा रहा है। प्रोग्राम अनुसार एवं वार्ड पार्षदों की मांग अनुसार सभी वार्डो में 3 बार फोगिंग करवाई जा चुकी है।
हेरिटेज नगर निगम आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया कि प्रथम चरण 9 से 22 सितंबर 21, दूसरा चरण 27 सितंबर से 18 अक्टूबर एवं तीसरा चरण 22 से 26 अक्टूबर तक पूरा किया गया है। आमजन की शिकायतों के अनुरूप 675 तामिलों का निस्तारण कर फोगिंग कार्य करवाया गया, 226 शिकायतों का निस्तारण कीटनाषक दवाओं का छिड़काव करवाकर किया गया। 226 शिकायतों का निस्तारण एन्टीलारवा एक्टीविटिज (टेमाफास एवं जला हुआ आॅयल डालकर करवाया जाता है) का कार्य करवाकर किया गया।
Published on:
30 Oct 2021 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
