
अब 20 दिन में नाले साफ, जोन उपायुक्त को सौंपी जिम्मेदारी
जयपुर। राजधानी में इस बार देरी से शुरू हुई नालों की सफाई का काम नगर निगम के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है। मानसून से पहले नालों की सफाई नहीं हुई तो शहर की सड़कें दरीया बन जाएगी। इसे लेकर हैरिटेज नगर निगम ने अगले 20 दिन में चारों जोन क्षेत्र के नालों को साफ करने का निगम अधिकारियों को टारगेट दिया है। वहीं नाला सफाई की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी भी जोन उपायुक्तों को सौंपी है। ग्रेटर नगर निगम में भी नाला सफाई का काम धीमी गति से चल रहा है। सिर्फ मुख्य मार्गों के नालों को साफ करने पर दोनों नगर निगमों की नजर है।
जयपुर ग्रेटर व हैरिटेज नगर निगम ने 1300 से अधिक नाले है, जिनमें अभी आधे भी नाले साफ नहीं हो पाए है। दोनों नगर निगम का मुख्य फोकस अभी तक मुख्य मार्गों व सड़कों के नालों की सफाई पर ही है। ऐसे में अंदरुनी नालों के साथ कॉलोनियों के नालों की अभी तक सफाई का काम शुरू ही नहीं हो पाया है। जबकि जिला प्रशासन ने 15 जून से पहले नाला सफाई का काम पूरा करने का टारगेट दे रखा है।
हैरिटेज निगम ने अब अफसरों को 20 जून तक सभी नाले साफ करने का टारगेट दिया है। हवामहल-आमेर जोन में 193 नाले, सिविल लाइन जोन में 113 नाले, किशनपोल जोन में 45 नाले है, जबकि आदर्श नगर जोन में 84 नाले हैं। इनमें से अभी भी आधे नाले साफ नहीं हुए, ऐसे में महापौर मुनेश गुर्जर ने सभी नालों को 15 जून तक साफ करने के लिए जोन उपायुक्तों को जिम्मेदारी सौंपी है। अब जोन उपायुक्त रोजाना नाला सफाई की मॉनिटरिंग करेंगे। वहीं बड़े नालों की सफाई का काम गैराज शाखा करेगी। इसके साथ नालों से निकलने वाले मलबे को उठाने का काम भी गैराज शाखा करेगी।
बड़े नाले भी होंगे साफ
नागतलाई नाले व एसबीआई बैंक से द्रव्यवती तक बहने वाले बड़े नाले की सफाई का काम भी मानसून से पहले करवाया जाएगा। इसके लिए महापौर मुनेश गुर्जर ने गैराज शाखा के उपायुक्त को जिम्मेदारी सौंपी है।
ग्रेटर में भी नहीं हो पाए नाले साफ
ग्रेटर नगर निगम में भी अभी तक आधे भी नाले साफ नहीं हो पाए है। अब 15 जून तक सभी नाले साफ होने की उम्मीद कम ही है। ऐसे में मानसून में बारिश का पानी सड़कों पर ही बहेगा।
Published on:
26 May 2023 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
