
मुनेश गुर्जर ने संभाली मेयर की कुर्सी, बोली, सीएम से मिलकर अपनी बात रखूंगी
जयपुर। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद मुनेश गुर्जर ने आज फिर से मेयर का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले मेयर ने गोविंददेवजी मंदिर और मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर पहुंच कर दर्शन किए। पदभार ग्रहण करते ही मेयर मुनेश गुर्जर ने कहा कि मुझे ऊपर वाले पर विश्वास है। मुख्यमंत्री ने मिलने का समय दिया तो उनसे मिलकर पूरी घटना से अवगत कराऊंगी।
मेयर मुनेश गुर्जर ने हैरिटेज नगर निगम पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान कांग्रेसी व निर्दलीय पार्षद मेयर के साथ रहे। पदभार ग्रहण करने के बाद मेयर ने कहा कि पार्षद मजबूती से मेरे साथ खड़े रहे, जल्द ही सीएम से मिलकर अपनी बात रखूंगी। उन्होंने कहा कि मुझे सरकार पर पूर्ण विश्वास है। अपनी पार्टी और न्यायपालिका पर भी पूरा भरोसा है। बाकि सुदर्शन चक्र वाले पर पूर्ण विश्वास है। मेयर ने कहा कि अपनी सत्यतता और पूर्ण निष्ठा से काम करूंगी। मुझे जनता ने प्यार दिया है। आपको बतादें कि सरकार के निलंबित किए जाने पर मुनेश गुर्जर ने हाईकोर्ट में चुनौती दी गई, जहां से मुनेश को राहत मिली। इसके दूसरे ही दिन मुनेश गुर्जर ने मेयर की कुर्सी संभाली।
Published on:
24 Aug 2023 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
