जयपुर

Himachal Pradesh Flood: घूमने गए जयपुर के युवक लापता, नहीं हो पा रहा संपर्क, परिजन परेशान

Himachal Pradesh Flood: कुल्लू मनाली घूमने गए युवकों का संपर्क कटा, परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई, परिजन चिंतित

less than 1 minute read
Himachal Pradesh Flood: घूमने गए जयपुर के युवक लापता, नहीं हो पा रहा संपर्क, परिजन परेशान

जयपुर। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में बारिश के बाद आई भयंकर बाढ़ के कारण जयपुर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र से कुल्लू मनाली घूमने गए छह युवकों सहित टैक्सी चालक का संपर्क परिजनों से कट जाने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है। परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है।

सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया, लेकिन सोमवार शाम तक युवकों सहित टैक्सी ड्राइवर के बारे में जानकारी नहीं मिलने से चिंता और अधिक बढ़ गई। बलेखण निवासी अर्जुनलाल ने बताया कि उसके दो भाई एक भतीजा व उनके रिश्तेदार 7 जुलाई को टैक्सी किराए पर लेकर कुल्लू मनाली घूमने गए थे। साथ ही बताया कि भाइयों से 9 जुलाई को शाम 4 बजे बात हुई थी इसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ।

यह गए थे घूमने
कुल्लू मनाली घूमने के लिए बलेखन निवासी लालचंद यादव, उसका भाई लोकेश यादव पुत्र प्रभात यादव, तथा भतीजा सौरव पुत्र रामस्वरूप यादव, लोकेश का रिश्तेदार निंदोला निवासी गिरधारी लाल पुत्र कानाराम यादव, विनोद कुमार पुत्र भगवान सहाय यादव, सौरव का रिश्तेदार नांगल कोजू निवासी मनीष यादव व टैक्सी ड्राइवर इटावा भोपजी निवासी किशोर सैनी 7 जुलाई को कुल्लू मनाली घूमने गए थे।

लोकेशन आई, लेकिन संपर्क नहीं
परिजनों की मानें तो हिमाचल प्रदेश के कल्लू मनाली के मंडी से 70 किमी ऊपर एक गांव में सरकारी कॉलेज में उनके फोन की अंतिम लोकेशन आ रही है। इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं है तथा उनके फोन बंद आ रहे हैं। परिजनों ने ओट थाने में संपर्क किया है। लेकिन वहां भी स्थानीय पुलिस थाने व अधिकारियों के फोन बंद आने के कारण संपर्क नहीं होने से किसी प्रकार की सूचना नहीं मिल रही है।

Published on:
10 Jul 2023 10:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर