16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनंदपाल ने कराई थी हिम्मतसिंह की हत्या, दो गिरफ्तार

विद्याधरनगर के अलंकार प्लाजा के सामने गाड़ी में बैठे हिम्मतसिंह की गोली मारकर हत्या आनंदपाल ने कराई थी। एसओजी ने सोमवार को दो बदमाशों को पकड़कर मामले का खुलासा किया है। एसओजी अब तक इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Dec 12, 2016

himmat singh murder case

himmat singh murder case

विद्याधरनगर के अलंकार प्लाजा के सामने गाड़ी में बैठे हिम्मतसिंह की गोली मारकर हत्या आनंदपाल ने कराई थी। एसओजी ने सोमवार को दो बदमाशों को पकड़कर मामले का खुलासा किया है। एसओजी अब तक इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।

एसओजी आईजी दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अनुराग चौधरी उर्फ रानू यूपी के बिजनौर का रहने वाला है और हाल में वैशालीनगर के विद्युत नगर में रहता था वहीं दूसरा बदमाश आनंद शांडिल्य जयपुर के तिलक नगर का रहने वाला है। दोनों आनंदपाल के सहयोगी है।

जमीन विवाद में कराई थी हत्या

एसओजी की जांच में आया कि हिम्मतसिं​ह की हत्या हरमाड़ा के पीछे माचड़ा में जमीन पर कब्जे को लेकर की गई थी। इस जमीन पर हिम्मत सिंह की नजर पड़ गई थी, जबकि उस जमीन पर आनंदपाल की पहले से ही नजर थी।

आनंदपाल के ​इशारे पर गिरोह के सदस्य देवेंद्रपाल सिंह उर्फ गट्टू, लक्ष्मण सिंह उर्फ लक्सा और उदयवीर सिंह उर्फ लक्की ने गोली मार दी। माचड़ा में 1.71 हैक्टेयर भूमि के विवादित हिस्से को क्लीयर कराने, काबिज लोगों को बेदखल करने के लिए जमीन का इकरारनामा आनंद शांडिल्य के नाम करा दिया था।

जब इस जमीन पर अनुराग चौधरी, अजीत पावटा, सोनू पावटा और आनंद ने कब्जा करने का प्रयास किया तो हिम्मत सिंह और वहां रहने वालों ने उनका विरोध किया। इस पर दोनों के बीच नोकझोंक हुई और एक दूसरे को देख लेने की धमकी देकर दोनों दूर हो गए। लेकिन बाद में आनंदपाल ने मौका देखकर हिम्मतसिंह की हत्या करवा दी।


ये भी पढ़ें

image