31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ऐसी गाड़ी, जिसके नेता बेल पर : मोदी

  - जयपुर में प्रधानमंत्री-लाभार्थी जनसंवाद सभा- गरीब, किसान और जवान पर केन्द्रित रहा भाषण जय

3 min read
Google source verification
pm modi

PM Narendra Modi

पुर. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां अमरूदों का बाग में आयोजित प्रधानमंत्री-लाभार्थी जनसंवाद सभा में कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा। बेल गाड़ी की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस एेसी पार्टी है जिसके नेता बेल यानी जमानत पर हैं। जनता ने कांग्रेस की संस्कृति को नकार दिया है।
मोदी ने केन्द्र-राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए १२ लोगों से मुलाकात की, किसानों के ३ समूह से मिले। एक तरह से विधानसभा चुनाव का बिगुल फंूकते हुए मोदी ने कहा, ४ साल पुराने और आज के कामकाज की तुलना जरूर कर लें। भाजपा सरकार का एक मात्र एजेंडा है विकास, विकास और विकास। लेकिन देश में एक वर्ग ऐसा भी है जिसकी मोदी-वसुंधरा का नाम सुनते ही नींद खराब हो जाती है। जबकि राजस्थान में ४ साल से दोगुनी शक्ति से विकास हो रहा है।

-----------------------
वसुंधरा सरकार की तारीफों के पुल बांधे

मोदी ने ३३ मिनट के भाषण के दौरान बार-बार वसुन्धरा राजे सरकार की तारीफों के पुल बांधकर यह भी साफ कर दिया कि भाजपा अगला विधानसभा चुनाव राजे के नेतृत्व में ही लड़ेगी। बोले, चार साल पहले देश-प्रदेश में कैसे काम होता था, किन परिस्थितियों में वसुंधरा राजे को काम संभाला, उन बातों को भूलना मत। तब पता चलेगा कि आज कैसे काम हो रहा है।
-----------------------

कांग्रेस पर यों साधा निशाना
- पहले की सरकारों ने किस नीयत से कार्य किया, यह सबको पता है। उनमें पत्थर जडऩे की होड़ मची हुई थी। बाड़मेर में रिफाइनरी बन रही है। उसके साथ क्या-क्या हुआ था, यह राजस्थान का बच्चा-बच्चा जानता है। आज रिफाइनरी पर तेज गति से काम चल रहा है।

- कुछ लोग सेना की क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं। ये लोग पाप कर रहे हैं। एेसा पहले कभी नहीं हुआ। ऐसी राजनीति करने वालों को देश, राजस्थान के लोग विशेष रूप से कभी माफ नहीं करेंगे।
-----------------------

यह किया दावा
मोदी ने कहा, अब कोई चीज न अटकती है, न लटकती है और न ही भटकती है। देश के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को सरल, स्वस्थ, सुरक्षित और सुगम बना रहे हैं। चार साल में जो भी कार्यक्रम बने हैं, उनके केन्द्र में गरीब, शोषित, पीडि़त, वंचित, दलित, आदिवासी, किसान और माताएं-बहनें हैं। सरकार के कामकाज के चलते ही ५ करोड़ गरीब गरीबी रेखा से बाहर निकल सके हैं। भाजपा सरकार साफ नीयत और सही विकास के आधार पर काम कर रही है। वर्ष २०२२ तक किसानों की आय दोगुनी करना सरकार का लक्ष्य है। समर्थन मूल्य में की गई वृद्धि का उन्होंने कई बार जिक्र किया। सरकार की योजनाओं से राजस्थान की जनता को फायदा होने के आंकड़े भी गिनाए।

----------------------------
राजस्थान के लिए ये आश्वासन

मोदी ने कहा कि पार्वती, कालीसिंध, चंबल लिंक परियोजना के प्रति केंद्र सरकार सकारात्मक रुख रखेगी। इस परियोजना की जल संसाधन मंत्रालय में तकनीकी जांच चल रही है। इससे प्रदेश की २ लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई होगी, ४० प्रतिशत आबादी को पेयजल मिलेगा। इससे करीब १३ जिले लाभान्वित होंगे।
----------------------------

राजस्थान और यहां के योद्धाओं को किया याद
मोदी ने कहा, राजस्थान में शक्ति और भक्ति का संगम है। महाराणा प्रताप, महाराजा सूरजमल, भामाशाह, पन्नाधाय, मीराबाई, हाड़ी रानी, अमृता देवी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान ने उन पर हमेशा स्नेह बरसाया है। सुरीले गीत और मर्यादित रीत राजस्थान की पहचान है। उन्होंने बीरू सिंह शेखावत की शहादत को याद करते हुए कहा कि एेसे बलिदानियों को नमन है।

----------------------------
इन तीन नेताओं की पीठ ठोकी

- वसुंधरा राजे : मंच पर वसुंधरा राजे भी को अपने बराबर खड़ा किया, फिर जनता का अभिवादन किया। बोले, लागू की गई योजनाओं की कल्पना करने के लिए बधाई।
- मदनलाल सैनी : जब भी संगठन के कार्यवश आता तो सैनी हमेशा साथ रहते। हमेशा साथ ही दौरे किए। हर काम पर उनकी बारीकी से नजर रहती है।

- गजेन्द्र सिंह शेखावत : २०२२ तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य ले रखा है। इस धरती के संतान गजेन्द्र सिंह शेखावत कृषि विभाग को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
----------------------------

नया राजस्थान तभी न्यू इंडिया
मोदी ने कहा, हम न्यू इंडिया के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। यह तब ही होगा, जब नया राजस्थान होगा।

----------------------------
मंच पर ये रहे मौजूद

मंच पर राज्यपाल कल्याण सिंह, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह, गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, सीआर चौधरी, पीपी चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी भी मौजूद थे। मुख्य सचिव डीबी गुप्ता का नाम एेनवक्त पर कट गया। सरकारी कार्यक्रम होने के कारण उन्हें भी मंच पर बैठाने की चर्चा थी।

Story Loader