
Hindi vs Hindutva : Cm Ashok Gehlot के बयान पर बोले Rajendra Rathore, बचकानी बातें कर आलाकमान को खुश करने में लगे हैं सीएम
जयपुर।
Hindi vs Hindutva उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हिंदू व हिंदुत्व को लेकर दिए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने आलाकमान राहुल गांधी के मुख से कही गई हर बचकानी बात का समर्थन कर उन्हें खुश करने में लगे हुए हैं। जबकि हिंदू व हिंदुत्व की गलत व्याख्या करने पर प्रत्येक देशवासी ने राहुल गांधी के बयान का विरोध किया था और कांग्रेस उपहास का केन्द्र बनी थी।
राठौड़ ने कहा कि जयपुर में 12 दिसंबर को राहुल गांधी ने महंगाई पर तो कुछ नहीं कहा बल्कि हिंदू धर्म पर प्रहार करते हुए हिंदू व हिंदूत्व की अपने बुद्धि के स्तर पर अलग ही व्याख्या कर डाली, जिसका राष्ट्रीय स्तर पर जबरदस्त विरोध भी हुआ। हैरानी की बात है कि राहुल गांधी अपने बयानो के जरिए लगातार भारतीय संस्कृति का अपमान कर रहे हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनके अनर्गल बयानों को बार-बार दोहराकर सच साबित करने में लगे हुए हैं। हिंदू व हिंदुत्व की व्याख्या को लेकर राहुल गांधी के समक्ष नंबर बढ़ाने के लिए कांग्रेस नेताओं में रोजाना एक से बढ़कर एक बयान देने की होड़ मची हुई है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
धर्म सबके लिए धारण करने योग्य
राठौड़ ने कहा कि धर्म सबके लिए धारण योग्य है, लेकिन हिंदुओं की आस्थाओं के साथ खिलवाड़ करने का कांग्रेस पार्टी का चरित्र रहा है। राहुल गांधी से पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद व राशिद अल्वी जैसे नेताओं ने हिंदू व हिंदुत्व को लेकर समाज के बीच में जहर फैलाने की कोशिश की है। अब कांग्रेस नेताओं के लगातार आ रहे इस संबंध में बयान सिर्फ देश के 5 राज्यों में होने वाले चुनावों में वोट बैंक की राजनीति करने का प्रयास है, इसके सिवाय कुछ नहीं।
Published on:
28 Dec 2021 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
