20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में नौकरियां ही नौकरियां…हायरिंग में 17 फीसदी तक बढ़ोतरी

फेस्टिव सीजन में देशभर में 13 प्रतिशत तक बढ़ी जॉबकोरोना के बाद सामान्य होने लगी है हायरिंग एक्टिविटीज बीमा और रियल स्टेट में सबसे ज्यादा नौकरियांअनुभवी पेशेवरों की सबसे ज्यादा डिमांड

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Oct 05, 2022

बीमा और रियल स्टेट में सबसे ज्यादा नौकरियां

जयपुर में नौकरियां ही नौकरियां...हायरिंग में 17 फीसदी तक बढ़ोतरी

जयपुर. त्योहारी खुशियों के बीच नौकरियों की संभावना भी जगी है। हाल ही एक आॅनलाइन एम्प्लॉइमेंट प्लेटफॉर्म की रिपोर्ट में सामने आया कि इंडियन जॉब मार्केट में हायरिंग में 13 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। इसमें न सिर्फ बड़े शहरों के नाम हैं, बल्कि जयपुर जैसी इमर्जिंग सिटी में सकारात्मक ग्रोथ देखने को मिल रही है। मंथली हायरिंग चार्ट पर नजर डालें तो दिल्ली में 14 प्रतिशत ग्रोथ, हैदराबाद और कोलकात्ता में 11 प्रतिशत, पुणे में 9 प्रतिशत, चेन्नई में 8 प्रतिशत और बेंगलुरु में 7 प्रतिशत तक ग्रोथ देखी जा रही है।

ये हैं महानगरों की स्थिति
हायरिंग चार्ट में मुंबई सबसे ऊपर है। यहां पर 27 प्रतिशत वृद्धि देखी गई है। वहीं दिल्ली में 14%, हैदराबाद में 11%, कोलकाता में 11%, पुणे में 9%, चेन्नई में 8%, और बेंगलुरु में 7% तक की हायरिंग ग्रोथ देखी गई है। वहीं इमर्जिंग सिटीज में कोयम्बटूर में 25%, अहमदाबाद में 23%, जयपुर में 17% और चंडीगढ़ में 11% तक हायरिंग ग्रोथ देखने को मिली है।

इंश्योरेंस और रियल स्टेट सेक्टर में उछाल
जॉब मार्केट पर नजर डालें तो इंश्योरेंस और रियल स्टेट सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल है। साल दर साल बीमा क्षेत्र में 71% और रियल स्टेट में 66% की हायरिंग ग्रोथ है। अन्य क्षेत्र जैसे बीएफएसआई में 64%, ट्रेवल और हॉस्पेटिलिटी सेक्टर में 48%, तेल और गैस में 43%, ऑटो में 23%, एफएमसीजी में 20% और खुदरा में 17% की ग्रोथ देखी गई है।

रीडरशिप रोल सबसे अहम
सबसे ज्यादा हायरिंग रीडरशिप रोल में देखने को मिल रही है। 16 से अधिक वर्षों के कार्य अनुभव वाले पेशेवरों ने 15% तक हायरिंग में तेजी देखी जा रही है, इसके बाद 13-16 वर्षों के कार्य अनुभव वाले पेशेवरों में 10% की वृद्धि दर्ज की है। इसी तरह 8-12, 4-7 और 0-3 वर्षों के अनुभव वाले पेशेवरों ने क्रमशः 10%, 8% और 9% हायरिंग बढ़ोतरी हुई है।