30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालवीय नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर रुपा मीणा गिरफ्तार

शहर के अलग अलग थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, फायरिंग और मारपीट के दर्ज है मामले

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Mar 18, 2021

मालवीय नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर रुपा मीणा  गिरफ्तार

मालवीय नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर रुपा मीणा गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने श्याम नगर इलाके से दौसा से जीवा हत्याकांड में फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया आरोपी रुपा मीणा मालवीय नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ जयपुर शहर में 20 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि जयपुर शहर में सक्रिय गैंग और उनके सदस्यों के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। 17 मार्च को टीम के पुलिस निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिहं, हैड कांस्टेबल होशियार सिंह कांस्टेबल राजेश, राजवीर और जुगलकिशोर की टीम गठित की गई। पुलिस ने श्याम नगर इलाके से आरोपी गणेश विहार मॉडल टाउन मालवीय नगर निवासी रुपनारायण मीणा उर्फ रुपा (34) पुत्र चौथमल को गिरफ्तार कर लिया।

मालवीय नगर थाने का एचएस हैं आरोपी-
पुलिस ने बताया कि रूपा मीणा मालवीय नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं। उसके खिलाफ जयपुर शहर में मालवीय नगर, सांगानेर सदर, जवाहर सर्किल, वैशाली नगर, गांधी नगर, शिप्रापथ, कानोता, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, दौसा में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स का प्रयोग कर फायरिंग करने और मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं।

एक साल से चल रहा था फरार-
पुलिस ने बताया कि दौसा में जीवामीणा मर्डर के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी। आरोपी रुपा ने उज्जैन, जम्मू कश्मीर, और अन्य राज्यों में बार बार स्थान बदलकर फरारी काटी। फरारी के दौरान रुपा मीणा अपनी गैंग में नए नए युवकों को साथ लेकर जयपुर शहर की नामी गैंग के बदमाश को जान से मारने की योजना बनाकर गैंगवार करने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी रुपा मीणा को पकड़कर खोह नागोरियान थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस पूरे मामले में कांस्टेबल राकेश झाझाड़ियां की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।

Story Loader