19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

‘स्पंदन’ की एक शाम महिला साहित्यकारों के नाम

स्पंदन महिला सहित्यिक एवं शैक्षणिक संस्थान जयपुर की ओर से शनिवार को रंगोत्सव और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कविता,गीत, गज़़ल और नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम स्पंदन सभागार में आयोजित किया गया ।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 04, 2023

स्पंदन महिला सहित्यिक एवं शैक्षणिक संस्थान जयपुर की ओर से शनिवार को रंगोत्सव और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कविता,गीत, गज़़ल और नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम स्पंदन सभागार में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के आरम्भ में स्पंदन अध्यक्ष नीलिमा टिक्कू ने सभी महिला साहित्यकारों का स्वागत फूलमाला पहना कर किया। नीलिमा टिक्कू की कविता रंग गुलाल पिचकारियां,अपनेपन के रंगों में रंगेगी स्पंदन की सशक्त नारियां से कविता पाठ से कार्यक्रम का आरंभ हुआ। इसके बाद फाल्गुनी होली, मेरा अस्तित्व, होली रे होली, ब्रज के लाला,हर मन फागुन आदि 50 कविताएं भी सुनाई गईं। प्रो.अमला बत्रा ,प्रो.कुसुम शर्मा,डॉ.कविता माथुर,शशि पाठक,नेहा पारीक,नीरा जैन , मीनाक्षी माथुर,रानी खींची,शालिनी श्रीवास्तव,मीनू गुप्ता ,रचना सिद्धा,डॉ.संगीता सक्सैना, रेणु शर्मा शब्द मुखर,डॉ.साधना रस्तोगी,विनीता सुराणा किरण,कमलेश माथुर ,रितु सिंह वर्मा ,वीना कर्मचंदानी,प्रीति जैन , सहित 50 महिला साहित्यकारों ने इस अवसर पर होली गीत और फागुन का स्वागत लोक गीतों के साथ किया। कमलेश माथुर ने महिलाओं से सशक्त रहने का आह्वान हास. परिहास से सजी कविता सुनाकर किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विनीता सुराना किरण ने किया। स्पंदन अध्यक्ष नीलिमा टिक्कू ने सभी का आभार प्रकट किया।