30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amit Shah Jaipur Visit : अमित शाह के पहुंचने से ऐन पहले रद्द हुआ ये कार्यक्रम, धरी रह गईं तैयारियां!

- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा - निरस्त हुए सभी तरह के स्वागत कार्यक्रम - एयरपोर्ट से लेकर जगह-जगह होना था स्वागत-अभिनंदन - जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर है राष्ट्रीय शोक

2 min read
Google source verification
Home Minister Amit Shah Rajasthan Jaipur Visit Latest Update News

,,

जयपुर।

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर देश में आज एक दिनी राष्ट्रीय शोक है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा बेहद सादगीपूर्ण रहेगा। उनके स्वागत को लेकर तय हुए तमाम तरह के कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान भाजपा नेतृत्व ने शाह के जयपुर आगमन पर ज़ोरदार स्वागत-अभिनंदन की तैयारी की थी। इसके तहत पार्टी की शहर और ग्रामीण इकाई के नेता-कार्यकर्ताओं को शाह के स्वागत करने की ज़िम्मेदारी दी गई थी।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री का राजस्थानी परम्परा के अनुसार स्वागत किया जाना था, जिसमें ढोल-नगाड़े से लेकर पुष्प वर्षा तक के कई कार्यक्रम तय किये गए थे। लेकिन दौरे से ठीक एक दिन पहले घोषित हुए राष्ट्रीय शोक के चलते सभी स्वागत-अभिनंदन कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है।

उत्तर क्षेत्रीय परिषद बैठक की करेंगे अध्यक्षता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजधानी जयपुर में हो रही उत्तर क्षेत्रीय परिषद् बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें 8 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनमें 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल भी शामिल हैं। वीवीआइपी के जमावड़े को देखते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 60 अधिकारियों को प्रोटोकॉल अधिकारी लगाया है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां उत्तर क्षेत्रीय बैठक में स्वागत उद्बोधन देंगे तो वहीं राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा सबसे अंत में सभी का आभार प्रकट करेंगी।

उत्तर क्षेत्रीय परिषद में जिन आठ राज्यों को शामिल किया गया है उनमें राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल, प्रदेश पंजाब, संघ शासित प्रदेश दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और लद्दाख शामिल है। बैठक में सभी 8 राज्यों के प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी रखेंगे। बताया जा रहा है कि उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक करीब 25 साल के बाद राजधानी जयपुर में होने हो रही है।

आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर चर्चा

सूत्रों की माने तो बैठक में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच तालमेल बनाने के साथ-साथ राज्यों की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध और नशाखोरी को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग