18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक वीडियो क्लिप ने उजाड़ दिया हंसता-खेलता परिवार, जयपुर में हनी ट्रैप से परेशान कॉन्ट्रेक्टर ने किया सुसाइड

Building Contractor commits suicide in Jaipur : जयपुर में एक बिल्डिंग कॉन्ट्रेक्टर ने हनीट्रैप से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह ब्लैकमेलिंग से परेशान था। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा था- मुझे धोखा दिया गया और फंसाया गया।

2 min read
Google source verification
Contractor Commits suicide in jaipur

Contractor Commits suicide in jaipur

Building Contractor commits suicide in Jaipur : जयपुर में एक बिल्डिंग कॉन्ट्रेक्टर ने हनीट्रैप से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह ब्लैकमेलिंग से परेशान था। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा था- मुझे धोखा दिया गया और फंसाया गया। एक लड़की के साथ जबरदस्ती अश्लील वीडियो बनाया। फिर ब्लैकमेल करने लगे। मामला जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके का है।

पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) आशुतोष सिंह ने बताया कि सुसाइड करने वाले व्यक्ति का नाम मदन लाल (41 ) था और वह जी-ब्लॉक महापुरा का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी और बेटे- बेटी के साथ रहता था। मदन लाल बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर था। इसकी साइट महिंद्रा सेज रोड स्थित मलोट अस्पताल के पास चल रही थी। 5 अगस्त को दोपहर 2.15 बजे वह खाना खाकर घर से निकल गया। उसने निर्माण स्थल से करीब 30 मीटर दूर सड़क किनारे कार खड़ी कर जहर खा लिया।

दोपहर तीन बजे साइट पर काम कर रहे एक मजदूर ने साइट से दूर सड़क के दूसरी तरफ कार को खड़ी देखा तो उसे संदेह हुआ क्योंकि मदन लाल अपनी कार उस तरफ कभी खड़ी नहीं करता था। जब मजदूर कार के पास गया तो उसने मदन लाल को ड्राइवर सीट पर बेहोश पड़ा पाया। उसने अपने साथियों को बुलाया और कॉन्ट्रेक्टर के परिवार को सूचित करने के बाद मजदूर तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए। मदन लाल की हालत बिगडऩे के बाद उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां 6 अगस्त की सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। ठेकेदार की मौत के 6 दिन बाद 12 अगस्त को कमरे में कपड़ों के बीच उसका लिखा सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट के आधार पर उसके भाई ने 13 अगस्त को भांकरोटा थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए मामला दर्ज कराया।

आत्महत्या करने से एक महीने पहले लिखा सुसाइड नोट
मदन लाल ने आत्महत्या करने से एक महीने पहले सुसाइड नोट लिखा था। सुसाइड नोट में सतीश नाम के व्यक्ति के बारे में जानकारी लिखी हुई थी। नोट में मदनलाल ने बताया कि सतीश ने वॉट्सऐप कॉल करके उसे 18 जुलाई को एक जगह बुलाया जहां एक लड़का और लड़की पहले से ही मौजूद थे। जहां मिलने गया वहां मुझे जबरन लड़की से शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा गया। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। मेरा अश्लील वीडियो बना लिया गया जिसके चलते मुझे ब्लैमेल किया जाने लगा। ब्लैकमेल के जरिए मुझसे 10 लाख रुपए मांगे गए। नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई।

ऐसे स्कैम्स से सावधान रहें
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि इस तरह के स्कैम कई शहरों में चल रहे हैं। स्कैमर्स जबरन अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमैल कर उनसे रुपए मांग रहे हैं। इसलिए, ऐसे लोगों से सावधान रहें।