
जयपुर। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों, पैरामेडिकल और अन्य सहायक स्टाफ सहित सहायक स्टाफ की पूरी कुंडली एक क्लिक में स्वास्थ्य निदेशालय के उच्चाधिकारियों के सामने होगी। राजधानी सहित प्रदेश भर के उच्च, मध्यम व निम्न श्रेणी के सरकारी अस्पतालों के कर्मचारियों का पूरा प्रोफाइल अपलोड करने के लिए राजहैल्थ पोर्टनल नवीन यूजर इंटरपेस को लाइव कर दिया गया है। इसमें अपने अस्पताल के संपूर्ण स्टाफ की जानकारी 12 सितंबर तक भरनी होगी। इसके बाद इस पोर्टल में जानकारी अपलोड नहीं की जा सकेगी।
राज्य सरकार की ओर से जनवरी 2023 में ही यह तय किया गया था कि विभाग में पदस्थापित समस्त कार्मिकों के सेवाकाल के दौरान होने वाले संस्थापन संबंधी सभी कार्य नियुक्ति, डीपीसी, डीएसीपी, स्थानान्तरण, पदस्थापन, कार्यमुक्त, कार्यग्रहण, विदेश यात्रा, अलग-अलग तरह के अनापत्ति प्रमाण पत्र और अवकाश प्रकरण इस पोर्टल के माध्यम से ही किए जाएंगे। पूर्व में अपना प्रोफाइल इस पोर्टल पर अपडेट कर चुके कार्मिकों को भी इसे अपडेट करना होगा। अभी तक इस पर प्रोफाइल अपडेट नहीं करने वाले कार्मिकों को 12 सितंबर तक का अंतिम मौका दिया गया है। इस तिथि तक अपडेट नहीं करने वाले कामिकों को ड्यूटी से गैर हाजिर माना जाएा। अभी तक इस पोर्टल के अभाव में कई बार स्वास्थ्य निदेशालय को कर्मचारियों की जानकारी जुटाने के लिए परिपत्र जारी पड़ते थे। उसके बाद भी लंबे समय तक पूरी जानकारी निदेशालय को नहीं मिलती थी।
Published on:
03 Sept 2024 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
