scriptRajasthan Weather: कहीं उछला, कहीं विक्षोभ से सहमा पारा…. | Hot and rainy weathwer in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: कहीं उछला, कहीं विक्षोभ से सहमा पारा….

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर, जयपुर में बीती रात 3 डिग्री लुढ़का पारा, सुबह शाम में मौसम में ठंडक, दिन में गर्माहट, श्रीगंगानगर जिले में सुबह गिरी बौछारें, फलोदी सबसे गर्म, रात में पारा 22 डिग्री पार

जयपुरMar 13, 2024 / 10:34 am

anand yadav

WeatheR in Rajasthan : सप्ताहभर पारे में उतार चढ़ाव फिर गर्मी पकड़ेगी रफ्तार

WeatheR in Rajasthan : सप्ताहभर पारे में उतार चढ़ाव फिर गर्मी पकड़ेगी रफ्तार

जयपुर। प्रदेश से विदा हो रही सर्दी एक बार फिर थोड़ा ठहर गई है। उत्तर पूर्व के कुछ इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीती रात पारे में दो तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। उत्तर पूर्वी हवा के असर से अब भी सुबह शाम में मौसम में हल्की ठंडक महसूस हो रही है। हालांकि दिन में धूप की तीखी चुभन का अहसास भी अब शुरू हो गया है। फलोदी में बीती रात पारा 22 डिग्री के पार रेकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने आज और कल रात के तापमान में आंशिक उतार चढ़ाव रहने का अंदेशा जताया है।
बीकानेर- जोधपुर में छाए मेघ, श्रीगंगानगर में बौछारें
बीती रात से बीकानेर और जोधपुर संभाग में विक्षोभ के असर से बादलों की आवाजाही रही। श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़, जैतसर, राजियासर और लाधुवाला क्षेत्र में सुबह हल्की बौछारें गिरने पर मौसम का मिजाज सर्द रहा। हालांकि जिले में बीती रात पारा 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन तेज गति से बही सर्दी हवा के कारण मौसम में हल्की ठंडक महसूस हुई।
जयपुर में 3 डिग्री गिरा पारा, फलोदी सबसे गर्म
बीती रात राजधानी जयपुर समेत कई जिलों के न्यूनतम तापमान में दो तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में बीते दिनों 20 डिग्री से अधिक रहा न्यूनतम तापमान करीब तीन डिग्री गिरकर 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। संगरिया 11.1, सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर बीती रात पारा 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दूसरी तरफ फलोदी में न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री रहा जो मैदानी इलाकों में सबसे ज्यादा रहा है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
अजमेर 17.4, भीलवाड़ा 12.9, अलवर 12.8, पिलानी 13.1, सीकर 14.5, कोटा 17.9, चित्तौड़ 14.4, डबोक 14.2, धौलपुर 15.9, डूंगरपुर 18.5, सिरोही 12.7, करौली 12.5, माउंट आबू 12.5, बाड़मेर 18.3, जैसलमेर 18.5, फलोदी 22.4, बीकानेर 18.6, चूरू 14.8 और जालोर में बीती रात पारा 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन जिलों में आज बारिश संभव
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बौछारें गिरने की संभावना है।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Weather: कहीं उछला, कहीं विक्षोभ से सहमा पारा….

ट्रेंडिंग वीडियो