26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल का खाना, रेल में एसी का सफर महंगा

एक जून से लक्जरी होटल, एसी रेस्त्रां में खाना-पीना, टे्रन के एसी श्रेणी में सफर, हवाई यात्रा, विदेशी मुद्रा की खरीद-बिक्री समेत कुछ सेवाएं महंगी हो जाएंगी

2 min read
Google source verification

image

Shankar Sharma

May 31, 2015

 expensive

expensive

नई दिल्ली/जयपुर । एक जून से
लक्जरी होटल, एसी रेस्त्रां में खाना-पीना, टे्रन के एसी श्रेणी में सफर, हवाई
यात्रा, विदेशी मुद्रा की खरीद-बिक्री समेत कुछ सेवाएं महंगी हो जाएंगी। सरकार
सर्विस टैक्स 12.36 से बढ़ाकर 14 फीसदी करने का फैसला 1 जून से लागू करेगी। वित्त
मंत्री अरूण जेटली ने बजट में जीवन को प्रभावित करने वाली करीब 150 सेवाएं कर के
दायरे में लाने की घोषणा की थी। इनमें कई ऎसी सेवाएं भी हैं, जो उपभोक्ता को सीधे
प्रभावित करेगी। बचत पर भी टैक्स देना होगा। जीवन बीमा, सामान्य बीमा सर्विस भी इस
दायरे में होगी। इससे नई पॉलिसी खरीद व पुरानी का प्रीमियम चुकाते समय सर्विस टैक्स
जोड़कर देना होगा। अब तक एलआईसी जीआईसी की पॉलिसियों
पर सर्विस टैक्स नहीं था।

इन पर भार : मोबाइल रिचार्ज, कोरियर सेवाएं,
आर्किटेक्ट सर्विस, इंटरनेट कैफे, केबल टीवी, मोटर रिपेयरिंग, ड्राईक्लीनर्स,
ट्रांसपोर्ट, क्लब, पैकेजिंग, शामियाना, निजी गार्ड, क्रेडिट, डेबिट कार्ड अन्य
बैंकिंग सेवाएं, कॉस्मेटिक प्लास्टिक सर्जरी, कन्सलटेंसी, सरकारी सिविल
कार्य।

...और यह सस्ते भी : एक हजार तक चमड़े के जूते, लोकल मोबाइल, एलईडी,
एलसीडी, एलईडी लाइट और एलईडी लैंपस, सोलर वाटर हीटर, पेसमेकर, एम्बुलेंस, एम्बुलेंस
सर्विस, कंप्यूटर टैबलेट, अगरबत्ती, माइक्रोवेब ओवन, रेफ्रीजरेटर कंप्रेशर, पीनट
बटर, पैकेज्ड फल और सब्जियां, म्यूजियम, चिडियाघर और राष्ट्रीय अभयारण्य, वरिष्ठ
पेंशन बीमा योजना।

हवाई किराए में भी इजाफा
रेलवे किराया, खानपान, माल
ढुलाई व पार्सल पर 4.2 फीसदी की दर से सेवा कर लगेगा। इससे एसी व प्रथम श्रेणी एसी
में किराया, खाना, बोतलबंद पानी आधा फीसदी तक महंगा हो जाएगा। रेलवे इन पर 3.7 की
बजाय 4.2 फीसदी की दर से सेवा कर लेगा। रेलवे बोर्ड ने कहा, 1 जून से पूर्व बुक
टिकटों पर बढ़ा सर्विस टैक्स नहीं लिया जाएगा। हालांकि इस कर का भार स्लीपर व जनरल
श्रेणी के यात्रियों पर नहीं पडेगा। प्लेन में एक्जीक्यूटिव व बिजनेस क्लास यात्रा
1.74 फीसदी महंगी हो जाएगी।

अजमेर समेत 29 शहरों में भत्ता बढ़ा

केंद्रीय केबिनेट ने शनिवार को 2011 की जनगणना के आधार पर केंद्रीयकर्मियों के
लिए आवास-यातायात भत्ते बढ़ाने को 29 शहर-कस्बों के उन्नयन को मंजूरी दी। शहरों का
परिवर्तित वर्गीकरण 1 अप्रेल 2014 से प्रभावी होगा। जनगणना के आधार पर आवास भत्ते
के लिए पुणे व अहमदाबाद को वाई श्रेणी से एक्स तो अजमेर, गुड़गांव, नोएडा समेत 21
शहर जेड से वाई श्रेणी में अपग्रेड किए हैं। यात्रा भत्ते के लिए इंदौर, पटना,
कोच्चि, कोयंबटूर व गाजियाबाद समेत छह शहरों को अन्य जगहों से विशिष्ट उच्च श्रेणी
में रखा गया है। केबिनेट ने भारत-बांग्लादेश के बीच मानव तस्करी के खिलाफ करार को
भी मंजूरी दी।