जयपुर

CBSE NET JRF 2018: बचा है एक महीने से भी कम समय, यूं करे तैयारी

लास्ट दिनों में कैसे करें CBSE NET JRF 2018 की प्रीपरेशन

2 min read
Jun 11, 2018
how to prepare for CBSE NET JRF 2018

जयपुर। National Eligibility Test 8 जुलाई 2018 को पूरे देश में आयोजित किया जाएगा। अब आपके पास परीक्षा की तैयारी के लिए एक महीने से भी कम समय बचा है। तो आइए, आपको बताते हैं लास्ट टाइम में रिविजन के साथ किन बातों का ध्यान रखें... कैसे तैयारी करें...


प्रीपरेशन टाइम लिमिट बढ़ाएं: नेट एग्जाम का सिलेबस काफी वास्ट है और अब समय कम है। इसके लिए अब आप सही से एक शेड्यूल बना लें और उसी हिसाब से पढ़ाई करें। नेट क्लियर करने वाले अभयर्थियों का मानना है कि लास्ट टाइम में शेड्यूल बनाकर की गई पढ़ाई एग्जाम पास करने में बहुत सहायता करती है।

ये भी पढ़ें

एडवांस्ड कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में करें पीजी प्रोग्राम और बनाएं शानदार कॅरियर

बेसिक चीजों पर दें ध्यान: इस परीक्षा में कई सवाल ऐसे होते हैं, जो बिल्कुल बेसिक होते हैं। ऐसे में बेसिक जानकारी बढ़ा कर पढ़ाई करना फायदेमंद रहेगा।

सिलेबस और पैटर्न: परीक्षा की तैयारी तो कर रहे हैं, लेकिन इसके साथ पेपर पैटर्न और सिलेबस चेक करना ना भूलें। इस बार सीबीएसई ने पेपर पैटर्न चेंज कर दिया है। तैयारी करने से पहले और अंतिम समय में सिलेबस भी चेक कर लें ताकि कोई टॉपिक अनटच्ड ना रह जाए।

रणनीति जरूरी: जब आप कम समय में तैरूारी कर रहे होते हैं, तो उसके लिए रणनीति बनानी बहुत जरूरी होती है। कुछ सवाल अपनी जानकारी के आधार पर खुद ही तैरूार करें और जवाब तलाशें, रोज ऐसा करने पर आपकी तैयारी सही दिशा में चलती रहेगी।

प्रैक्टिस: किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रैक्टिस बहुत जरूरी होती है। इससे सारे ही काम अच्छे होते हैं। आप क्लियर विजन, टाइम मैनेजमेंट और की फैक्टर्स पर ध्यान दें और उसे दोहराते रहें।

फॉलो स्टडी मैटेरियल: जल्दबाजी में ऐसा मटिरियल ना उठा लाएं, जो घटिया हो। हमेशा सोच समझकर, सही सलाह लेकर किताबें खरीदें।


शोर्टनोट्स बनाएं: सिलेबस और पुराने एग्जाम पेपर्स देखने पर आपको ये पता चल जाएगा कि कौन से टॉपिक पर कितना समय देना है। इसके बाद आप इन टॉपिक्स के शॉर्टनोट्स बना सकते हैं। रिवीजन के समय ये बहुत काम आएंगे।


रिविजन: परीक्षा के लास्ट दिनों में नया कुछ भी पढ़ने से अच्छा है कि आप पहले से पढ़े हुए को रिवाइज करें। रिवीजन आपको सफलता दिलवाता है। आप तय कर लें कि परीक्षा के कितने दिनों पहले रिवीजन करना है। अक्सर ऐसा होता है कि कोई टॉपिक महत्वपूर्ण होता है और उसे हम पहले पढ़ लेते हैं, लेकिन बाद में भूल जाते हैं। ऐसे में रिवीजन बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें

JEE Advanced result 2018 : JoSAA Counselling Schedule हुआ जारी

Published on:
11 Jun 2018 01:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर