
सोजत थाना परिसर में सोजत ब्लॉक के पुलिसकर्मियों को एचआईवी एडस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पाली मारवाड़ नेटवर्क पीएनपीटी के भीकसिंह, सुनीता वैष्णव, खींवसिंह व राजस्थान महिला कल्याण के सम्भुसिंह हाड़ा ने एड्स के खतरों और उसके बचाव के उपायों के बारे पुलिस विभाग के जागरूक किया। कार्यक्रम में 40 पुलिसकर्मियों को जानकारी दी गई। इस मौके थानाप्रभारी राजेन्द्रसिंह राठौड़, एसआई लुणाराम जयपाल आदि मौजूद थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
