
सिरोही आमजन के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री जन-धन योजना बैंकों के दफ्तर तक ही दम तोड़ रही है। योजना के आगाज के साथ ही आमजन ने बैंकों में खाते तो खुलवा दिए, लेकिन उपभोक्ताओं को अभी तक रुपए कार्ड का वितरित नहीं हुए है। रुपए कार्ड का वितरण नहीं होने के कारण पेंशनधारियों की पेंशन भी अटकी हुई पड़ी है। हालांकि बैंकों में कई उपभोक्ताओं के खाते भी खुल गए है, लेकिन वे बैंकों में कार्ड लेने के लिए नहीं जा रहे है और जो जा रहे है उन्हें कार्ड के पिन कोड आदि नहीं आने का हवाला दिया जा रहा है।
राशि जमा पर कैसे हो वितरित
सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्ध, विधवा और विकलांग पेंशन दी जाती है, लेकिन पिछले दो महीने से पेंशन नहीं मिली है। हालांकि विभाग ने सिरोही जिले के 20 हजार 8 सौ 29 खाता धारकों में पेंशन की राशि जमा करवाई हुई है, लेकिन खाता धारकों के पास रुपए कार्ड उपलब्ध नहीं है। ऐसे में वह पेंशन अटकी हुई पड़ी है।
अब यूं मिलती है पेंशन
नए नियमों के अनुसार पेंशनधारी के पास जब तक रुपए कार्ड नहीं होगा। तब तक वह अपने बैंक खाते से पेंशन नहीं निकाल सकता है। इसके लिए खाता धारक के पास रुपए कार्ड के साथ उसका पिन कोड होना जरूरी है। इसके बाद खाता धारक वह सम्बंधित ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में संचालित ई-मित्र केन्द्र के वहां जाकर रुपए कार्ड के माध्यम से माइक्रो एटीएम से राशि निकालता। तब जाकर पेंशनधारी को ई-मित्र संचालक उसे पैसे निकाल कर देता।
एक नजर पेंशन धारक पर
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
