खोह नागोरियान थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन को पकड़ा है। आरोपी राजगढ़ जिला अलवर का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी के खिलाफ अलग अलग थानों में नकबजनी के 38 प्रकरण पंजीबद्ध है।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि परिवादी राधे विहार कॉलोनी पालडी मीणा निवासी राजेश कुमार मीणा ने 2 जून को मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि चोर मकान का लॉक तोड़कर 25 हजार रुपए, 2 जोड़ी पायजेब, एक जोड़ी कमरबंध, सोने की चेन, दो चांदी की माला, दो चांदी के कड़े और मोबाइल फोन चुरा ले गए। पुलिस ने एसीपी संजय शर्मा, थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए जयपुर दौसा, टोंक अलवर आदि जगहों पर दबिश दी। जगह जगह सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए। पुलिस टीम ने राजगढ़ अलवर निवासी बिहारी लाल उर्फ कैलाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ बगरू और मुरलीपुरा में गिरफ्तारी वारंट जारी है। पुलिस पकड़े हुए आरोपी से चुराया हुआ माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।
इस तरह देता है वारदात को अंजाम
पुलिस पूछताछ में आरोपी बिहारी लाल ने बताया कि मकान में चोरी करने के लिए रैकी करता है। रैकी करने के बाद मकान को चिन्हित कर लेता है। उसके बाद मौका देखकर रात में मकान का ताला तोड़कर कीमती सामान चुरा लेता है। पुलिस का मानना है कि आरोपी से कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।