
जयपुर
कोविड-19 (Covid-19) की वैश्विक महामारी के बीच राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह हॉस्पिटल ( SMS Hospital ) का स्टीकर लगा हुआ फॉरेंसिक लैब का एक जार राजधानी के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिला। मुरलीपुरा थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी ( Jaipur Police ) मौके पर पहुंचे और जार को अपने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी के मुताबिक मृत मानव अंगों से भरे हुए इस जार को डिस्ट्रॉय कर दिया गया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मुरलीपुरा थाना से कुछ ही दूरी पर पानी की टंकी के निर्मित परिसर में कांच का एक जार मिला। जिसकी सूचना स्थानीय निवासी राजेश शर्मा ने पुलिस को दी। राजेश शर्मा ने बताया कि उनको इस जार की सूचना मंगलवार शाम को करीब 6:00 बजे लगी जब वह मौके से गुजर रहे थे। उन्होंने इसकी जानकारी मुरलीपुरा थाना में दी। इसकी जानकारी लोगों में फैलने के बाद यहां पर पत्रकार भी पहुंचे। पत्रकारों के साथ बात करते हुए थाना अधिकारी ने बताया कि कांच के जार को कब्जे में लेकर विधिवत रूप से डिस्ट्रॉय कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कांच के जार में मानव के मृत अंग थे। जिनमें किडनी, हृदय और गुर्दा जैसे अन्य कई मानव अंग शामिल थे। सवाल यह उठता है कि सवाई मानसिंह अस्पताल के फॉरेंसिक लैब का कांच का यह जार अस्पताल से करीब 15 किलोमीटर दूर कैसे पहुंच गया। माना जा रहा है कि इस तरह के मानव अंग मृतक की बीमारी के बारे में जानने के लिए सुरक्षित रखे जाते हैं।
मुरलीपुरा थाना इस प्रकरण की जांच कर रहा है। देशभर में लॉक डाउन और जयपुर के कई इलाकों में कर्फ्यू होने के बावजूद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से 15 किलोमीटर दूर मानव अंगों से भरा हुआ जार पहुंचना मानव तस्करी की तरफ भी इशारा कर रहा है।
यह भी पढ़ें...
Published on:
22 Apr 2020 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
