
राजावास में बारिश आने के कारण एक शादी समारोह में बारिश से बचते लोग। ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बरसात से कई जगह पानी भर गया।
जयपुर। जयपुर में गुरुवार दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ बरसात शुरू हो गई। जिसमें आम जीवन कुछ समय के लिए अस्तव्यस्त हो गया। शहर में कई स्थानों पर अच्छी बरसात हुई तो कई जगहों पर बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई। आंधी के चलते पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं दूसरी ओर शाम को अचानक बिगड़े मौसम के बाद हुई बारिश से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं रामनवमी के अवसर पर अबूझ सावे पर शादी-विवाह समारोहों की धूम रही। जहां शादी-विवाह वालों को बारिश के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगह शादी में आए परिजनों व घराती व बाराती बारिश से बचते नजर आए। राजावास में बारिश आने के कारण एक शादी समारोह में बारिश से बचते लोग। ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बरसात से कई जगह पानी भर गया। बारिश से खेतों में सरसों-गेहूं की फसल भीगने से किसान चिंतित है।
Published on:
30 Mar 2023 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
