18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइएएस अशोक सिंघवी के खिलाफ 5.50 करोड़ रुपए आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज

अब तक एसीबी कर रही थी जांच, मामला अब किया दर्जखान विभाग में महाघूसकांड मामला

less than 1 minute read
Google source verification
आइएएस अशोक सिंघवी के खिलाफ 5.50 करोड़ रुपए आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज

ias ashok singhvi

जयपुर. आइएएस अशोक सिंघवी की मुश्किल और बढ़ती जा रही है। वर्ष 2015 में खान विभाग में महाघूसकांड मामले में गिरफ्तार हो चुके आइएएस सिंघवी के खिलाफ अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया है। एसीबी के डीजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण में अब तक जांच ही चल रही थी। अब आय से अधिक सम्पत्ति का मुकदमा दर्ज किया गया है। ब्यूरो की जांच में आइएएस सिंघवी के खिलाफ 5.50 करोड़ रुपए आय से अधिक सम्पत्ति मिली है। एसीबी ने सिंघवी की वर्ष 1983 से लेकर सितम्बर 2015 तक आय की गणना की है। सिंघवी को सरकार से तमाम कटौती के बाद करीब 1.50 करोड़ रुपए मिले हैं। मामले की जांच एसीबी के एएसपी हिमांशु शर्मा कर रहे हैं। गौरतलब है कि एसीबी ने सितम्बर 2015 में प्रदेश का सबसे बड़े घूसकांड का खुलासा किया था। तब एसीबी ने खानविभाग में महाघूसकांड नाम दिया था। एसीबी ने उदयपुर और भीलवाड़ा में घूस की पहली किस्त के 4.28 करोड़ रुपए कैश पकड़े थे। मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। जांच के बाद तत्कालीन खान विभाग के प्रमुख शासन सचिव अशोक सिंघवी को भी गिरफ्तार किया था। चित्तौडगढ़़ में बंद पड़ी 6 खानों को चालू करने के एवज में कुल 22 करोड़ रुपए घूस की डील की गई थी।