
आईएफएल को 8.16 मिलियन डालर के ऑर्डर
अहमदाबाद. आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड को केन्याई कंपनी फ्रेरियाना होल्डिंग लिमिटेड से निर्यात ऑडर प्राप्त हुए हैं। यह ऑडर केन्या में स्कूलों के लिए राइटिंग बुक्स, टेक्स्ट बुक्स, बॉन्ड पेपर, कॉपियर पेपर की आपूर्ति के लिए है। ऑर्डर का कुल एफओबी मूल्य 8.16 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 67 करोड़) अनुमानित है, जिसे 1 वर्ष के भीतर पूरा किया जाना है। कंपनी के प्रबंध निदेशक डोलर शाह ने बताया कि कंपनी अपनी विकास रणनीति को इस तरह से क्रियान्वित करने की दिशा में काम कर रही है जो गुणवत्ता सेवाओं को लगातार वितरित करते हुए सभी हितधारकों के लिए घातीय मूल्य बनाती है। कंपनी ने ओवरसीज पार्टनर के साथ जरूरी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली है। निर्यात शिपमेंट जून 2023 से निर्धारित है और मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। 2009 में शुरु हुई आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड एक प्रमुख पेपर ट्रेडिंग कंपनी है। यह एक विविध प्रोडक्ट रेंज प्रदान करता है जिसमें सभी प्रकार के पेपर से संबंधित आइटम शामिल हैं, जैसे राइटिंग पेपर, कोटेड पेपर, A/4 पेपर, हाई ब्राइट, कॉपियर पेपर, डुप्लेक्स बोर्ड, आर्ट एंड क्राफ्ट पेपर, नोटबुक आदि।
Published on:
26 Apr 2023 12:43 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
