
Madhuri Dixit: फोटो: दिनेश डाबी
IIFA Awards 2025 आइफा अवॉर्ड 2025 में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का गुलाबीनगरी में आना शुरू हो गया है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को सितारों की चकाचौंध दिखाई दी आगे दो दिन तक शहर में ऐसा ही माहौल रहेगा। सेलिब्रिटीज की आवाजाही को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि फैंस की भीड़ के बीच सितारों की आवाजाही सुगम बनी रहे।
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार रविवार तक 400 से ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जयपुर पहुंचेंगे। अवॉडर्स के लिए माधुरी दीक्षित, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, विजय वर्मा, सलीम सुलेमान समेत कई सितारे आ चुके हैं। इनमें माधुरी दीक्षित का सबसे ज्यादा क्रेज नजर आया। माधुरी के आने की सूचना पर फ्रेंस एयरपोर्ट पहुंच गए।
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बॉलीवुड सितारों के स्वागत के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट के अराइवल गेट पर खासतौर पर एक कियोस्क बनाया गया है, वहां पर आइफा ट्रॉफी रखी गई है। जहां सेलिब्रिटीज फोटो क्लिक करवा रहे हैं। खास बात यह है कि आम यात्री भी इस ट्रॉफी के साथ सेल्फी ले सकते हैं, जिससे फैंस के बीच भी उत्साह बढ़ेगा।
Updated on:
07 Mar 2025 08:46 am
Published on:
06 Mar 2025 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
