
जयपुर में ऑटोरिक्शा में बेच रहे थे अवैध शराब, दो गिरफ्तार
महेश नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार रात अवैध शराब बिक्री करते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। दोनों बदमाश ऑटो रिक्शा में अवैध शराब भरकर बेच रहे थे, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई है।
डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार महावर ने बताया कि अवैध शराब बेचते आरोपित नरेश कुमार निवासी सदर झुंझुनू हाल बाबा रामदेव नगर कच्ची बस्ती महेश नगर और संजय सांसी निवासी निवाई टोंक हाल शिव पार्वती कॉलोनी मानसरोवर को गिरफ्तार किया गया है। थानाप्रभारी घनश्याम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की दो ऑटो रिक्शा में चालक अवैध शराब बिक्री करने के लिए सुल्तान नगर सुलभ कंपलेक्स के पास घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्ध ऑटो रिक्शा को पकड़ा गया। तलाशी में ऑटो रिक्शा में अवैध शराब भरी मिली। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से अवैध देसी शराब के 584 क्वार्टर व 45 बीयर की बोतल बरामद की गई है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो वाहन भी जब्त किए हैं।
Published on:
29 May 2021 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
