Monsoon 2025: राजस्थान में मानसून ने प्रदेश के कई जिलों को तर कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 23-24 जून को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी की संभावना है। इस दौरान कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं कहीं भारी या अति भारी बारिश होने के आसार हैं।
विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25 से 27 जून के दौरान आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में आगामी दिनों में बनने वाले बैक टू बैक सिस्टम के चलते 27 जून से भारी बारिश की गतिविधियों में तेजी आ सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने 24 से 27 जून के बीच बारिश का नया अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 24 जून को बारां, बूंदी, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, चूरू और नागौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 25 जून को बारां, करौली और सवाई माधोपुर में भारी बारिश हो सकती है। 26 जून को अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
यह वीडियो भी देखें
27 जून को बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़ा, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भी भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है। इसके साथ ही 24 से 27 जून के बीच अजमेर, जयपुर, बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।
Published on:
23 Jun 2025 06:01 pm