
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों की हवा में नमी बढ़ गई और पारे में गिरावट आने से लू का प्रकोप फिलहाल थम गया है। मौसम विभाग के अनुसार अब 13 से 16 अप्रेल तक बारिश के आसार नहीं है। ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से धीरे-धीरे पारा चढ़ता जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार 13 अप्रेल से आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 3 से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। जैसलमेर क्षेत्र में 15 अप्रेल को अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 अप्रेल से हीटवेव का नया दौर शुरू हो सकता है। 15-16 अप्रेल को हीटवेव की तीव्रता व क्षेत्र में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
यह वीडियो भी देखें
16 अप्रेल को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में हीटवेव और कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की संभावना है। इस दौरान सीमावर्ती जिलों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस दिन झुंझुनूं, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर व नागौर में उष्ण लहर और श्रीगंगानगर, जैसलमेर व बीकानेर में अति उष्ण लहर चल सकती है।
Updated on:
12 Apr 2025 09:37 pm
Published on:
12 Apr 2025 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
