गुरुवार को बारिश का दौर थम सकता है, लेकिन शुक्रवार से फिर से बारिश शुरू होने की संभावना है। माना जा रहा है कि बारिश का यह दौर सितंबर के आखिरी सप्ताह तक जारी रहेगा। ऐसे में इस बार मानसून की विदाई देरी से होगी।
राजस्थान में मानसून का तीसरा दौर भी जारी है। मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार को बारिश का दौर थम सकता है, लेकिन शुक्रवार से फिर से बारिश शुरू होने की संभावना है। माना जा रहा है कि बारिश का यह दौर सितंबर के आखिरी सप्ताह तक जारी रहेगा। ऐसे में इस बार मानसून की विदाई देरी से होगी।
मौसम विभाग ने बुधवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था । विभाग के अनुसार, कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
आपको बता दें कि राजस्थान में मानसून की वापसी देरी से हो सकती है। सितंबर के आखिरी सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। वहीं, बुधबार सुबह तक पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। हालांकि, आज से राज्य के अधिकांश जगहों पर आसमान साफ हो जाएगा।
राजस्थान में हुई बारिश
बुधबार सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते चौबीस घंटे के दौरान राज्य के कई जिलों में बारिश हुई। बाड़मेर के सिंदरी में सबसे अधिक आठ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बाड़मेर के सिवाना, जालौर के जसवंतपुरा, डूंगरपुर के गणेशपुरा और उदयपुर के झाड़ोल में भी पांच सेंटीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, प्रतापगढ़, धौलपुर, बांसवाड़ा और राजसमंद सहित अनेक जिलों में बारिश हुई।
राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी
मौसम विभाग के अनुसार, 20 सितंबर से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। जोधपुर और बीकानेर संभाग के ज्यादातर इलाकों में तो बारिश पूरी तरह से थम जाएगी। पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में भी आगामी दो-तीन दिन बारिश की संभावना नहीं है। 22 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में फिर से बारिश शुरू हो सकती है।
स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के अलावा सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा, अंडमान और लक्षद्वीप, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जम्मू, कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है।