मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया ओलावृष्टि और तेज आंधी का Orange Alert

Weather Update: प्रदेश में एक बार फिर से तेज अंधड़, बारिश ने कोहराम मचाया। जून के पहले दिन ही तेज अंधड़ और बारिश ने जोर दिखाना शुरू कर दिया। प्रदेश के कई हिस्सों में सवेरे से ही अंधड़ और बारिश शुरू हुई और लगातार 2 घंटे तक जारी रही।

जयपुर

Updated: June 01, 2023 09:18:00 am

IMD alert प्रदेश में एक बार फिर से तेज अंधड़, बारिश ने कोहराम मचाया है। जून के पहले दिन ही तेज अंधड़ और बारिश ने जोर दिखाना शुरू कर दिया। प्रदेश के कई हिस्सों में सवेरे से ही अंधड़ और बारिश शुरू हुई और लगातार 2 घंटे तक जारी रही। वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया साथ ही 40- 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से अंधड़ आने की चेतावनी भी जारी की है। मई महीने में भी बरसात ने रिकॉर्ड तोड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभों के कारण प्रदेश में 105 वर्ष बाद इतनी बारिश हुई है।

ओलवृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट:- झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर जयपुर, अजमेर, दौसा, अलवर टोंक जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, आकाशीय बिजली, 40- 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से अंधड़ आने की संभावना है। इस अवधि के दौरान जयपुर, सीकर दौसा, अलवर जिलों में कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की भी प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, आदि को आंशिक नुकसान हो सकता है। ऐसे में मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

mp-img width="700" height="380" layout="responsive" class="img-responsive img-w855x450 mt-top mt-bottom" alt="photo1685588061.jpeg" src="https://new-img.patrika.com/upload/2023/06/01/photo1685588061_8280039-m.jpeg">

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

यह भी पढ़ें

कल आ रहा है प्रचंड चक्रवात, 4 जून तक होगी मूसलाधार बारिश, Alert जारी


105 साल बाद मई की गर्मी में ऐसी बरसात
भीषण गर्मी वाले महीने मई में इस बार रिकॉर्ड तोड बरसात हुई है। लगातार आए पश्चिमी विक्षोभों के कारण प्रदेश में 105 वर्ष बाद इतनी बारिश हुई है। इस साल मई में 62.4 मिमी पानी बरसा जबकि इस महीने में औसत 13.6 मिलीमीटर बरसात होती है। प्रदेश में 358 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई। सर्वाधिक बारिश सीकर जिले में हुई जहां पांच इंच से अधिक पानी बरसा। सबसे कम बारिश प्रदेश के सर्वाधिक बरसात वाले जिले बांसवाड़ा में हुई। वहां मई महीने में बारिश का औसत 4.7 है। वहां 7.8 मिमी बारिश ही मापी गई। मौसम विभाग के अनुसार इससे पहले वर्ष 1917 के मई महीने में सर्वाधिक 71.9 मिमी बरसात हुई थी। हालांकि, मौसम वैज्ञानिक इसे क्लाइमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन) के बजाए क्लाइमेट वेरियबिलिटी बता रहे हैं। यानी की मौसम में हुए ये परिवर्तन अस्थाई हैं।
होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

PM Modi in Jaipur: राजस्थान में पीएम की पहली चुनावी सभा आज, खुली भगवा रंग की गाड़ी में आएंगे प्रधानमंत्री मोदीAsian Games 2023 में भारत ने जीता पहला गोल्‍ड, निशानेबाजों ने विश्व रेकॉर्ड बनाकर रचा इतिहासAgra News: आर्मी की ड्रेस में महिला सत्संगियों ने लट्ठ से पुलिस पर किए हमलेऐसे रुकेगा धर्मांतरण और लव जिहाद, RSS ने तैयार किया प्लानदंड, छत्र और चंवर लेकर प्रवेश नहीं कर पाएंगे संत, 16 जनवरी से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरूमुख्यमंत्री ने दिया महिलाओं को तोहफा, 2.2 लाख महिलाओं कर्ज एक दिन में माफIND vs AUS: अय्यर और गिल के शतक के बाद सूर्या की तूफानी बल्लेबाजी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 रनों का लक्ष्यखल्लास होगा 19 खालिस्तानी आतंकियों का आतंक, ओसीआई कार्ड किया जाएगा रद्द
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.