मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
कल आ रहा है प्रचंड चक्रवात, 4 जून तक होगी मूसलाधार बारिश, Alert जारी
105 साल बाद मई की गर्मी में ऐसी बरसात
भीषण गर्मी वाले महीने मई में इस बार रिकॉर्ड तोड बरसात हुई है। लगातार आए पश्चिमी विक्षोभों के कारण प्रदेश में 105 वर्ष बाद इतनी बारिश हुई है। इस साल मई में 62.4 मिमी पानी बरसा जबकि इस महीने में औसत 13.6 मिलीमीटर बरसात होती है। प्रदेश में 358 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई। सर्वाधिक बारिश सीकर जिले में हुई जहां पांच इंच से अधिक पानी बरसा। सबसे कम बारिश प्रदेश के सर्वाधिक बरसात वाले जिले बांसवाड़ा में हुई। वहां मई महीने में बारिश का औसत 4.7 है। वहां 7.8 मिमी बारिश ही मापी गई। मौसम विभाग के अनुसार इससे पहले वर्ष 1917 के मई महीने में सर्वाधिक 71.9 मिमी बरसात हुई थी। हालांकि, मौसम वैज्ञानिक इसे क्लाइमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन) के बजाए क्लाइमेट वेरियबिलिटी बता रहे हैं। यानी की मौसम में हुए ये परिवर्तन अस्थाई हैं।