
IMD Weather Update: अगस्त माह में मानसून की बेरुखी ने पिछले दस साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार अगस्त माह में मेघों की मेहरबानी नहीं रही जिससे किसान फसल खराबा होने से चिंता में हैं। हर बार जहां अगस्त माह में जमकर बारिश होती थी वहीं इस बार अगस्त का महीना सूखा निकल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार झमाझम बारिश की संभावना अगले महीने के दूसरे सप्ताह में बन सकती है। ऐसे में मानसून का ब्रेक सितम्बर के दूसरे सप्ताह में हट सकता है।
यह भी पढ़ें : अगस्त में मानसून की बेरुखी ने तोड़ा एक दशक का रेकॉर्ड, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
मानसून ब्रेक ने फिर बढ़ाया तापमान, 38 डिग्री तक पहुंचा
प्रदेश में मानसून पूरी तरह से शुष्क हो गया है। मानसून ब्रेक से एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में 8 स्थानों पर तापमान 35 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 38.1 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं संगरिया में 36.7 डिग्री, चूरू में 37.7, जैसलमेर में 37.5 व पिलानी में 37 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में भी तापमान 34.2 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले एक सप्ताह इसी प्रकार का मौसम रहेगा।
यह भी पढ़ें : Weather Update: बस इतने दिन का करें इंतजार, फिर से झमाझम बारिश करेगी बेहाल, IMD का बड़ा अपडेट
सितम्बर के दूसरे सप्ताह में हटेगा मानसून का ब्रेक
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क ही रहेगा। फिलहाल ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है, जिससे बारिश हो। इस महीने में कम बरसात का पूर्वानुमान महीना शुरू होने पर ही कर दिया था। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 28 अगस्त से 1 सितम्बर तक कई जिलों में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी। राजस्थान के किसी भी जिले में फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट विभाग ने जारी नहीं किया है। विभाग के अनुसार झमाझम बारिश की संभावना अगले महीने के दूसरे सप्ताह में बन सकती है। ऐसे में मानसून का ब्रेक सितम्बर के दूसरे सप्ताह में हट सकता है।
संबंधित विषय:
Updated on:
28 Aug 2023 08:36 am
Published on:
28 Aug 2023 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
