6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Weather Update: 31 अगस्त तक ऐसा रहेगा मौसम, सितम्बर की इस तारीख से गर्मी से मिलेगी राहत, होगी झमाझम बारिश

IMD Weather Update: अगस्त माह में मानसून की बेरुखी ने पिछले दस साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार अगस्त माह में मेघों की मेहरबानी नहीं रही जिससे किसान फसल खराबा होने से चिंता में हैं।

2 min read
Google source verification
photo_6296203013060146618_y.jpg

IMD Weather Update: अगस्त माह में मानसून की बेरुखी ने पिछले दस साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार अगस्त माह में मेघों की मेहरबानी नहीं रही जिससे किसान फसल खराबा होने से चिंता में हैं। हर बार जहां अगस्त माह में जमकर बारिश होती थी वहीं इस बार अगस्त का महीना सूखा निकल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार झमाझम बारिश की संभावना अगले महीने के दूसरे सप्ताह में बन सकती है। ऐसे में मानसून का ब्रेक सितम्बर के दूसरे सप्ताह में हट सकता है।
यह भी पढ़ें : अगस्त में मानसून की बेरुखी ने तोड़ा एक दशक का रेकॉर्ड, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
मानसून ब्रेक ने फिर बढ़ाया तापमान, 38 डिग्री तक पहुंचा
प्रदेश में मानसून पूरी तरह से शुष्क हो गया है। मानसून ब्रेक से एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में 8 स्थानों पर तापमान 35 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 38.1 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं संगरिया में 36.7 डिग्री, चूरू में 37.7, जैसलमेर में 37.5 व पिलानी में 37 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में भी तापमान 34.2 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले एक सप्ताह इसी प्रकार का मौसम रहेगा।
यह भी पढ़ें : Weather Update: बस इतने दिन का करें इंतजार, फिर से झमाझम बारिश करेगी बेहाल, IMD का बड़ा अपडेट

सितम्बर के दूसरे सप्ताह में हटेगा मानसून का ब्रेक
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क ही रहेगा। फिलहाल ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है, जिससे बारिश हो। इस महीने में कम बरसात का पूर्वानुमान महीना शुरू होने पर ही कर दिया था। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 28 अगस्त से 1 सितम्बर तक कई जिलों में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी। राजस्थान के किसी भी जिले में फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट विभाग ने जारी नहीं किया है। विभाग के अनुसार झमाझम बारिश की संभावना अगले महीने के दूसरे सप्ताह में बन सकती है। ऐसे में मानसून का ब्रेक सितम्बर के दूसरे सप्ताह में हट सकता है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग