
Sun and Moon eclipses in 2023 : इस बार वर्ष 2023 में हिंदू कैलेंडर का 13वां महीना मिलेगा, जिसमें अधिक मास शामिल होगा। विक्रम संवत 2080 में पड़ने वाले अधिकमास के कारण सावन का महीना 59 दिन तक रहेगा। खास बात यह है कि यह संयोग 19 साल बाद बन रहा है। हर तीन साल पर एक अतिरिक्त मास अधिकमास अथवा पुरुषोत्तम मास कहलाता है।
ज्योतिषियों के अनुसार इस बार 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिकमास रहेगा। श्रावण मास के दौरान अधिकमास होने से श्रावण सोमवार के व्रत की संख्या भी बढ़कर दुगनी हो जाएगी। अधिक मास में धार्मिक आयोजनों की धूम रहेगी। अधिकमास के चलते साल 2023 में आने वाले सनातन धर्म के कई प्रमुख व्रत और त्योहार की तिथियों में फेरबदल हो जाएगा।
इनमें प्रमुख रूप से होली 7 मार्च, रंग पंचमी 12 मार्च, अक्षय तृतीया 22 अप्रेल, रक्षाबंधन 30 अगस्त, जन्माष्टमी 6 सितंबर, हरितालिका तीज 18 सितंबर, गणेश चतुर्थी 19 सितंबर, श्राद्धपक्ष 29 सितंबर से, शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से, दशहरा 24 अक्टूबर और दीपावली 12 नवंबर को होगी।
साल 2023 में लगेंगे कुल 4 ग्रहण
वर्ष 2023 में कुल चार ग्रहण होंगे। ज्योतिष अनीष व्यास ने बताया कि पहला ग्रहण कंकणाकृति ग्रहण 20 अप्रेल को होगा जो भारत में दिखाई नहीं देगा। दूसरा ग्रहण चंद्र ग्रहण 5 मई को उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा और इसका भी सूतक काल मान्य नहीं होगा। तीसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा। चौथा ग्रहण 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा और इसका सूतक काल शाम पांच बजे से शुरू हो जाएगा।
वर्ष 2023 में होंगे 8 सावन सोमवार
पहला सोमवार- 10 जुलाई
दूसरा सोमवार - 17 जुलाई
तीसरा सोमवार- 24 जुलाई
चौथा सोमवार- 31 जुलाई
पांचवा सोमवार- 07 अगस्त
छठा सोमवार- 14 अगस्त
सातवां सोमवार- 21 अगस्त
आठवां सोमवार- 28 अगस्त
Published on:
13 Jan 2023 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
