18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: राजस्थान के इस कुंड में होता है चमत्कार,यहां स्नान करने से मिलता है ये ……

राजस्थान के इस कुंड में स्नान करने से चर्म लोगों से मिलती है मुक्ति

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Mar 23, 2018

Rajasthan pool

जयपुर

राजस्थान अपने कल्चर और किले के लिए प्रदेशभर में मशहूर हैं। राजस्थान को रंगों की धरती भी कहा जाता है। वैसे तो राजस्थान में भ्रमण करने के लिए दूर- दूर से पर्यटक यहां आते है। लेकिन क्या आप जानते है की राजस्थान में एक ऐसा कुंड है जिसमें स्नान करने से चर्म रोग से मुक्ति मिल जाती हैं। जी हां राजस्थान के बूंदी जिले से 20 कि.मी दूर नमाना क्षेत्र का लोईचा ग्राम जो अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और मान्याताओं के कारण राजस्थान ही नही देश भर में प्रसिद्व माना जाता है।

READ: ... और यहां राजस्थान पुलिस ने ही कर दिया 'Hands-Up'! बोली: 'सरकार का ये काम हमसे ना हो सकेगा'

यहां के रूप में विख्यात धार्मिक तीर्थ स्थल काला-गौराजी कुंड की गाथाएं दूर-दूर तक फैली हैं। दरअसल इस कुंड की प्रसिद्धि की वजह यहां से निकलने वाला नैचुरल गंधक युक्त वातानुकूलित जल है। कहा जाता है कि इस गंधक युक्त जल से स्नान करने से सभी चर्म रोग ठीक हो जाते हैं। लोगों के मन में यह विश्वास है कि त्वचा रोग से संबंधित किसी भी परेशानी का समाधान इस मंदिर में आने से हो जाता है।

READ: राजस्थान में इस मंत्री के पुत्र के खिलाफ एसीबी ने दर्ज किया परिवाद,करोड़ों की रिश्वत लेने का है आरोप
यहां स्नान करने से चर्म रोग से मुक्ति मिलती है। हजारों साल पुराने इस मंदिर पर बने तालाब की अनोखी मान्यता है, जहां पर नहाने से चर्म रोग और फोड़़ेे फुंसी जैसे रोग ठीक हो जाते है। तालाब में वर्षभर पानी भरा रहता है। चर्म रोगी और फुंसी से पीडि़त लोग दूर से स्नान करने के लिए आते है। स्नान करने के बाद काला-गोराजी की पूजा करते है और इस घातक रोग से छुटकारा पाते है। कहा जाता है की यदि सोमवार व मंगलवार को स्नान किया जाएं तो रोग से जल्दी छुटकारा मिल जाता है।