
राजस्थान में पुरूषों की तुलना में महिला वोटर की संख्या में इजाफा
राजस्थान में पुरूषों की तुलना में महिला वोटर की संख्या में इजाफा हुआ हैं। हालांकि कुल वोटरों की बात करें तो उसमें अभी भी पुरूष वोटर ज्यादा है।राज्य में नवंबर— दिसंबर के बीच विधानसभा चुनाव होंगे और निर्वाचन विभाग ने अभी से अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। इसके लिए नए वोटर का नाम जोड़ने, मृत वोटर के नाम हटाकर वोटर लिस्ट को दुरूस्त करने का काम हाथ में ले लिया है।
राज्य की दो सौ में से 199 विधानसभा क्षेत्रों में 19 लाख 89 हजार 182 नए वोटर जोड़े गए हैं। इनमें 10 लाख 18 हजार 685 महिलाएं और 9 लाख 70 हजार 497 पुरूष वोटर हैं। अन्तिम प्रकाशन की तिथि तक राज्य में कुल 5 करोड़ 11 लाख 64 हजार 685 वोटर पंजीकृत हैं, जिनमें 2 करोड़ 44 लाख 72 हजार 600 महिला वोटर और 2 करोड़ 66 लाख 92 हजार 49 पुरूष वोटर शामिल हैं। राज्य में महिला वोटर की संख्या में 2.52 प्रतिशत तथा पुरूषों की संख्या में 2.36 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। नए 19 लाख 80 हजार 364 वोटर का मोबाइल नम्बर दर्ज होने से वे अपना ई-इपिक, वोटर हैल्प लाइन एप तथा एनवीएसपी के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
सात लाख से ज्यादा मृत या स्थानांतरित वोटर के नाम हटाए :
इन 199 विधान सभा क्षेत्रों में वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, हटवाने व संशोधन के लिए कुल 38 लाख 64 हजार 426 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 21 लाख 15 हजार 887 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। इनमें नाम जुड़वाने के लिए कुल 24 लाख 45 हजार 988 आवेदन पत्र और हटाने के लिए 7 लाख 93 हजार 361 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि जांच के बाद नाम जोड़ने के लिए कुल 19 लाख 89 हजार 182 आवेदन-पत्र स्वीकार किए गए। इसी प्रकार मृत या स्थानान्तरित मतदाताओं के संबंध में कुल 7 लाख 76 हजार नाम हटाए गए।
नाम जुड़वाने के लिए नए नियम :
निर्वाचन संबंधी कानून में नवीन प्रावधान के फलस्वरूप अब वर्ष में चार अर्हता यथा 1 जनवरी, 1 अप्रेल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर के संदर्भ में 17 वर्ष की आयु प्राप्त युवाओं की ओर से वोटर पंजीकरण के लिए आवेदन किया जा सकता है। विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान राज्य में 17 वर्ष से अधिक आयु के 4 लाख 16 हजार 685 युवाओं ने भी बढ़-चढकर नाम जुड़वाने का आवेदन किया है।
4 करोड 9 लाख से अधिक मतदाताओं का आधार से लिंक :
इस वर्ष एक अगस्त 2022 से प्रारम्भ हुए ईपिक नंबर को आधार से लिंक करने के अभियान के अंतर्गत राज्य के कुल 4 करोड़ 9 लाख 67 हजार 369 वोटरों का आधार से लिंक किया जा चुका हैं जो कुल 82 प्रतिशत हैं। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान राज्य में 1 लाख 42 हजार 386 सेवा नियोजित वोटर का भी पंजीयन किया गया है।
Published on:
07 Jan 2023 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
