—बांधों से पानी की निकासी का दौर अब भी जारी
जयपुर. प्रदेश में कार्तिक मास की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक घुलने लगी है। हालांकि कुछेक जगहों पर हल्की ओस की बूंदें दिख रही है। दोपहर में धूप निकल रही है, लेकिन सुबह—शाम आमजन को गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। कइ जगहों पर अभी से ही कोहरा भी नजर आने लगा है। इधर मध्यप्रदेश की बारिश का असर भी राजस्थान में बना हुआ है। इसके चलते यहां बांधों में पानी की आवक जारी है। इसके चलते कोटा बैराज से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं गांधीसागर बांध के दो गेट और राणा प्रताप सागर बांध के पांच से अधिक गेट खुले हैं। फिलहाल राजस्थान के सभी बांध लबालब है। वहीं जलस्तर में बड़ा इजाफा हुआ है। अब भी कई बांधों में पानी की आवक जारी है।
जयपुर समेत अन्य जिलों की लाइफलाइन वाले बीसलपुर बांध के गेट नं 9, 10 से अब भी पानी की निकासी जारी है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर होनेे के बाद पानी की निकासी की जा रही है। इससे छह महीने से अधिक समय तक पेयजल, सिंचाई की आपूर्ति हो सकती थी।
पश्चिमी हवाओं का दौर जारी
प्रदेश में पश्चिमी हवाओं का असर अब बढऩे लगा है। इसके चलते जयपुर सहित कई जिलों की शाम गुलाबी सर्दी का अहसास करवा रही है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, संभाग के जिलों में अब वेस्टर्न विंड (पश्चिमी हवाएं) एक्टिव होने लगी है, जिससे इन संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले तीन दिनों में इन वेस्टर्न विंड का असर राज्य के पूर्वी हिस्सों तक बढ़ जाएगा, जिससे राज्य में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।