आखिर ये बला क्या है 35A
बीते कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं कि केंद्र सरकार शायद अनुच्छेद 35-ए को खत्म कर सकती है. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह इस पर चर्चा है.आपको बता दें बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 2 चरणों में 35 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. जम्म-कश्मीर में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने को है. केंद्र ने राज्य में सबसे पहले सुरक्षा बलों की 100 कंपनियों की तैनाती की. इसके तुरंत बाद 25 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बल राज्य में भेजे गए. इसके बाद देश में अटकलों का दौर चल रहा है कि राज्य में कुछ बड़ा होने वाला है. मीडिया की चर्चा में सुरक्षा बलों की तैनाती को धारा 35-A और धारा 370 को हटाने से जोड़कर देखा जा रहा है.आइए आपको अच्छी तरह से बताते हैं कि आखिर ये ARTICLE 35 A है क्या.
जम्मू-कश्मीर के हालात को देखते हुए श्रीनगर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रों के तत्काल हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया है. नोटिस में कहा गया है कि अगले आदेश तक किसी भी छात्र को हॉस्टल नहीं दिया जाएगा.
Published on:
03 Aug 2019 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
